रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना(John Cena) का बहुत बड़ा नाम हैं। जॉन सीना ने अपार सफलता यहां हासिल की है और अब वो पार्ट टाइमर का रोल यहां निभा रहे रहे हैं। हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस मास्टर्स(Chris Masters) ने खुलासा किया कि जॉन सीना की WWE में सफलता का आने वाली जनरेशन पर कितना प्रभाव पड़ा और उन्होंने इसमें खुद को भी शामिल किया।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार
जॉन सीना को लेकर बड़ा बयान
जून 2002 में जॉन सीना ने मेन रोस्टर में एंट्री कर कर्ट एंगल का सामना ब्लू ब्रांड के एपिसोड में किया था। सीना की इस मैच में हार हो गई थी लेकिन पांच मिनट में उन्होंने सभी को अपने काम से प्रभावित कर दिया था। लॉकर रूम में अंडरटेकर ने उनसे इसके बाद हाथ मिलाया था और सभी ने तारीफ की थी।
क्रिस मास्टर्स का भी WWE में बड़ा नाम रहा है और उन्होंने जॉन सीना की जमकर तारीफ की। SK Wrestling's Inside SKoop को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
हम लोग हमेशा मोटिवेट थे। हम एक दूसरे को भी अच्छे से जानते थे। हमने जॉन सीना की सफलता देखी है। उनकी इस सफलता से हमेशा मुझे भी दिशा मिली। मैं इन लोगों से थोड़ा छोटा था। मैं सीना जैसे सुपरस्टार को देखता था और मुझे आगे का रास्ता नजर आता था।
क्रिस मास्टर्स ने जॉन सीना के शुरूआती करियर के बारे में भी इस इंटरव्यू में बहुत कुछ कहा। वैसे ये बात सच है कि जॉन सीना को देखकर ही कई सुपरस्टार्स ने अपना करियर WWE में बनाने की सोची। मौजूदा दौर का हर कोई सुपरस्टार जॉन सीना की सफलता से काफी प्रेरित रहता है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE छोड़ने का मन बना चुके थे
जॉन सीना पिछले कुछ सालों से पार्ट टाइमर के रूप में WWE में नजर आते हैं। मौजूदा दौर का सुपरस्टार जो सफलता पाना चाहता है वो जॉन सीना बहुत पहले कर चुके हैं। पूरी दुनिया में जॉन सीना के कई फैंस है और आज भी जब वो रिंग में आते हैं तो फैंस उनका शानदार अंदाज में स्वागत करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।