Superstars Can Become World Champion: पिछले कुछ सालों में ऐज (Edge), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) जैसे कई सुपरस्टार्स WWE छोड़कर AEW का रूख कर चुके हैं। वहीं कोडी रोड्स, एंड्राडे जैसे रेसलर्स टोनी खान के प्रमोशन को छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का हिस्सा बन चुके हैं। AEW छोड़ चुके पेंटा भी जल्द WWE का हिस्सा बनने वाले हैं। टोनी खान के पास बेहतरीन रेसलर्स की भरमार हैं और कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जिनके WWE का हिस्सा बनने पर तुरंत ही तगड़ा पुश दिया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें AEW छोड़कर WWE में आने पर वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सकता है।
3- AEW में बेहतरीन परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित कर चुके हैंगमैन पेज WWE में रखेंगे कदम?
हैंगमैन पेज AEW के प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक हैं। पेज की इन-रिंग स्किल्स काफी शानदार है और वो WWE की प्रतिद्वंदी कंपनी में कई धमाकेदार मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, हैंगमैन की माइक स्किल्स भी अच्छी है। देखा जाए तो हैंगमैन पेज में WWE का टॉप स्टार बनने के सभी गुण मौजूद है।
यही नहीं, हैंगमैन को AEW में वर्ल्ड चैंपियनशिप होल्ड करने का भी अनुभव है। यही कारण है कि अगर पेज भविष्य में WWE का हिस्सा बनने का फैसला करते हैं तो यह चीज उनके लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है। संभव है कि WWE में जाने के बाद हैंगमैन पेज को ना सिर्फ बेहतरीन दिखाया जा सकता है बल्कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाते हुए कंपनी के अगले टॉप गाय के रूप में भी पेश किया जा सकता है।
2- AEW सुपरस्टार MJF WWE जॉइन करने के संकेत दे चुके हैं
MJF केवल 28 साल के हैं लेकिन वो इतनी कम उम्र में ही AEW में टॉप स्टार बन चुके हैं। यही नहीं, MJF एक मौके पर वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। उनका कैरेक्टर काफी शानदार है और वो अक्सर जबरदस्त प्रोमो देते हुए दिखाई देते हैं। अतीत में MJF के WWE में जाने की अफवाहें सामने आई थी।
वो भी खुद दुनिया की सबसे रेसलिंग कंपनी में जाने के संकेत दे चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE को MJF के बेहतरीन टैलेंट का अच्छे से अंदाजा है। यही कारण है कि अगर MJF को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में आने के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाया जाता है तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
1- क्या जॉन मोक्सली पुरानी बातों को भुलाकर WWE का बनेंगे हिस्सा?
जॉन मोक्सली WWE सुपरस्टार के रूप में ही रेसलिंग की दुनिया में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे थे। मोक्सली ने खराब बुकिंग से तंग आकर इस कंपनी को छोड़ा था। जॉन मौजूदा समय में AEW में परफॉर्म कर रहे हैं और वो वर्ल्ड चैंपियन भी बने हुए हैं।
कई ऐसे फैंस हैं जो जॉन मोक्सली को WWE में वापस आते हुए देखना चाहते हैं। देखा जाए तो मौजूदा समय में WWE की बागडोर नए हाथों में आ चुकी है इसलिए मोक्सली को वापसी के बाद टॉप स्टार के रूप में ट्रीट किया जा सकता है। यही नहीं, कंपनी जॉन की फैंस के बीच लोकप्रियता को देखते हुए काफी जल्दी वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है।