WWE NXT TakeOver, नाईट 2 का समापन हो गया है और यहां बड़े सरप्राइज फैंस देखऩे को मिले। WWE सुपरस्टार फिन बैलर(Finn Balor) की बादशाहत यहां खत्म हो गई है। कैरियन क्रॉस(Karrion Kross) ने फिन बैलर को हराकर WWE NXT चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। दोनों के बीच ये मैच काफी शानदार रहा। खासतौर पर फिन बैलर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वो इस बार अपनी चैंपियनशिप डिफेंड नहीं कर पाए।यह भी पढ़ें: 36 साल के फेमस सुपरस्टार ने WWE पर लगाया गंभीर आरोप, बताया उनके खिलाफ रची जा रही है साजिश𝔉𝔞𝔩𝔩 𝔞𝔫𝔡 𝔓𝔯𝔞𝔶. Right now. #NXTTakeOver @WWEKarrionKross @Lady_Scarlett13 pic.twitter.com/dHSTdJ5Y69— WWE NXT (@WWENXT) April 9, 2021WWE दिग्गज फिन बैलर की हुई हार और कैरियन क्रॉस बने नए चैंपियनWWE फैंस को इस मैच से इस बार काफी उम्मीदें थी और दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा काम किया। कैरियन क्रॉस दूसरी बार NXT चैंपियन बने हैं। कैरियन क्रॉस ने इस बार मैच के अंत में अपना जलवा बिखेरा और फिन बैलर की गर्दन में दो बार जबरदस्त वार किए, इससे बैलर पूरी तरह धराशाई हो गए और क्रॉस ने पिन करते हुए NXT चैंपियनशिप जीत ली।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर का खतरनाक रूप जब गोल्डबर्ग को 10 सुप्लेक्स और एक F5 देकर किया था बुरी तरह धराशाईवैसे देखा जाए तो फिन बैलर का ये चैंपियनशिप रन काफी शानदार रहा था। साल 2019 में बैलर ने NXT में वापसी की थी और इसके बाद से लगातार वो अजेय रहे। NXT क्रिएटिव टीम ने बैलर के ऊपर हमेेशा भरोसा किया और बैलर ने भी जबरदस्त काम हर बार किया है। फिन बैलर के हारने का कारण ये भी हो सकता है कि उनकी मेन रोस्टर में अब शानदार वापसी हो सकती है। WWE ने जरूर उनके लिए कुछ बड़ा प्लान जरूर तैयार किया होगा।ये भी पढ़ें:- NXT TakeOver, नाईट 1 रिजल्ट्स: 304 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद दिग्गज की चौंकाने वाली हार, मेन इवेंट में मचा जबरदस्त बवालकैरियन क्रॉस को भी WWE ने इस बार बड़ा ईनाम दिया है और उनका परफॉर्मेंस भी पिछले एक साल से जबरदस्त रहा है। क्रॉस का चैंपियनशिप रन कैसा रहेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन एक बात तय है कि वो अब काफी लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले हैं। WWE ने क्रॉस को चैंपियन बनाकर ये जरूत बता दिया है कि वो आने वाले समय में उन्हें मेन रोस्टर में जल्दी एंट्री दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।