WWE हॉल ऑफ फेमर (Hall of Famer) केविन नैश (Kevin Nash) ने हाल ही में कुछ प्रतिक्रियाएं दी जिसमें कुछ विवादित बनायों पर भी बात की जो कोविड 19 के दौरान सामने आए थे। इसके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार ने साफ किया कि कोविड (Covid) से बचने के लिए सावधानी रखनी होगी। इसी दौरान उन्होंने WWE के दिग्गज रिक फ्लेयर (Ric Flair) की स्टोरीलाइन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंWWE दिग्गज केविन नैश ने पूछा गया कि उनको रिक फ्लेयर और लेसी इवांस की स्टोरीलाइन कैसी लग रही हैं। उन्होंने साफ साफ कहा कि WWE उन्हें वापस लेकर आई है जो अच्छा नहीं है वो 71 साल के हो गए हैं और उनको काई सारी हेल्थ की दिक्कत है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराकुछ वक्त एक आर्टिक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि WWE कोविड के टेस्ट ठीक तरीके से नीं कर रहा है लेकिन ये खबर झूठी साबित हुई।रिक फ्लेयर के लिए कहा जा रहा है कि वो हर बार WWE के साथ जुड़ जाते हैं और फिर उनका टेस्ट होता है और होटल में क्वारंटीन किया जाता है और फिर वो एरिना में आते हैं।WWELacey Evans Thanks Her New ‘Daddy’ Ric Flair For The Assist On RAW, Note On Ric's WWE Future https://t.co/9a8dW8WbGx pic.twitter.com/wVOVJaaqWG— WrestleZone on Mandatory (@WRESTLEZONEcom) January 12, 2021WWE में लैसी इवांस और रिक फ्लेयर की कहानी दिखाई जा रही हैकेविन नैश इसलिए चिंता कर रहे क्योंकि उन्हें कोविड टेस्ट से पहले गुजरना पड़ा है और उनका पूरा परिवार कोविड 19 पॉजिटिव आया था। केविन नैश ने ये भी कहा कि WWE कोविड 19 को लेकर अपने रेसलर्स की सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दे रहा होगा।ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे बता दें कि रिक फ्येलर की WWE में वापसी हुई है और वो अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर को धोखा दे रहे हैं। पिछले हफ्ते और इस हफ्ते उन्होंने RAW में लेसी इवांस की मदद की। बात यहां तक पहुंच गई है कि लेसी ने शार्लेट को उनती सौतली मां तक बता दिया था। खैर, केविन नैश बस रिक की सेहत को लेकर चिंता कर रहे हैं क्योंकि कोविड इस वक्त चरम पर है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।