'मुझे उन पर गर्व हैं'- WWE SummerSlam 2023 में Brock Lesnar के अनस्क्रिप्टेड मोमेंट पर हॉल ऑफ फेमर का बड़ा बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Brock Lesnar: आप सभी को पता है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) प्रो-रेसलिंग की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम हैं और इस वजह से उनके साथी सुपरस्टार्स उनकी राय को महत्व देते हैं। दूसरी तरफ कोडी रोड्स (Cody Rhodes) भी अब अपना बड़ा नाम रेसलिंग में बना चुके हैं। हालांकि अभी भी उन्होंने WWE में कोई वर्ल्ड टाइटल नहीं जीता है। केविन नैश (Kevin Nash) ने हाल ही में क्लिक दिस पर रोड्स और उनके परिवार पर चर्चा की।

SummerSlam में कोडी रोड्स और लैसनर के बीच मुकाबला हुआ था। मैच में लैसनर की हार हुई थी। उसके बाद लैसनर ने कोडी को गले लगाया और हाथ मिलाया। इस पर हॉल ऑफ फेमर केविन नैश ने अपनी बात रखी।

मैंने सुना है कि ब्रॉक लैसनर की ओर से यह अचानक किया गया था क्योंकि उन्हें लगा कि कोडी योग्य हैं। इससे पता चलता है कि ब्रॉक कोडी के बारे में कैसा महसूस करते थे। इससे मेरी राय भी बदल गई, क्योंकि मैं कभी भी कोडी के साथ रिंग में नहीं था। जाहिर है, जब आप किसी लड़के के साथ रिंग में होते हैं तो आप उस ऊर्जा को महसूस करते हैं। मैं कोडी के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि रोस्टर इतना भरा नहीं है। आप एक प्रतिभा को गलत तरीके से संभालने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं, और उन्होंने कोडी के साथ ऐसा नहीं किया। मुझे उन पर गर्व हैं क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे वास्तव में यह बिजनेस पसंद है। मैं रोड्स परिवार के लिए भी खुश हूं।

WWE SummerSlam में हुआ था धमाकेदार मैच

SummerSlam में कोडी रोड्स और लैसनर के बीच तीसरा मुकाबला हुआ था। इससे पहले दोनों के बीच दो मुकाबले हो चुके थे। दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता था। तीसरा मैच भी तगड़ा रहा था। कोडी ने शानदार जीत हासिल की।

मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने कुछ ऐसा किया था जिसे देखकर सभी चौंक गए थे। लैसनर को ऐसा करते हुए पहले फैंस ने शायद ही कभी देखा होगा। उन्होंंने कोडी के साथ पासिंग द टॉर्च मोमेंट दिया। ट्रिपल एच ने भी बाद में कहा था कि यह मोमेंट स्क्रिप्ट में नहीं था। कोडी ने भी कहा था कि वो यह देखकर खुद हैरान हो गए थे।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now