WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी जेन (Sami Zayn) के बीच शानदार मुकाबला हुआ था। WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस को यहां हार का सामना करना पड़ा था। सैमी जेन ने इस साल सिंगल मैच में अपनी पहली जीत हासिल की। केविन ओवेंस इस हार के बाद काफी निराश नजर आए थे। इसके बाद केविन ने ट्विटर पर बड़ा ऐलान किया। केविन ओवेंस ने कहा कि वो रेसलिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं। ओवेंस ने कहा कि वो जल्द वापसी भी करेंगे। ये भी पढ़ें:WWE को खली रोमन रेंस की कमी, फेमस सुपरस्टार के साथ हुआ बहुत बड़ा धोखा, ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान?I fought like hell.Now, I need a little break.I’ll be back soon.Thank you, guys.— Kevin (@FightOwensFight) June 21, 2021WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने रेसलिंग से लिया ब्रेकवैसे केविन ओवेंस ने ये ट्वीट कर सभी को चौंका दिया। केविन ओवेंस काफी लंबे समय से एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं और इससे पहले उन्होंने कभी ऐसे ब्रेक नहीं लिया था। पिछले छह महीनों में केविन ओवेंस ने बहुत ही शानदार मैच WWE यूनिवर्स को दिए। पिछले साल TLC में रोमन रेंस के साथ खतरनाक मैच उनका हुआ था। इस साल की शुरूआत तक वो रोमन रेंस के साथ राइवलरी में रहे। इसके बाद इंटरकॉन्टिनेंटल पिक्चर में आ गए थे। ये भी पढ़ें: 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Hell in a Cell 2021 में फैंस को निराश किया और 3 जिन्होंने सभी को प्रभावित कियाकेविन ओवेंस और सैमी जेन की राइवलरी भी शानदार रही। ये दोनों NXT में भी शानदार काम कर चुके हैं। दोनों की राइवलरी अब खत्म हो गई है। मौजूदा रोस्टर में केविन ओवेंस का बहुत बड़ा नाम हैं। ब्लू ब्रांड में एक्टिव रेसलर के रूप में उन्होंने अभी तक जबरदस्त काम किया। रोमन रेंस के साथ उनके मैच बहुत अच्छे थे। फैंस का जबरदस्त सपोर्ट उन्हें मिला लेकिन अब वो कुछ समय के लिए नजर नहीं आएंगे।ये भी पढ़ें:380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज की Hell in a Cell में हुई करारी हार, मौजूदा WWE चैंपियन ने किया चारों खाने चितओवेंस ने ब्रेक क्यों लिया इसका कोई असली कारण सामने नहीं आया। शायद उन्होंने परिवार की वजह से ये ब्रेक लिया होगा। अभी तक कोई कारण सामने नहीं आया। WWE का अगला बड़ा पीपीवी SummerSlam अगस्त में होगा और फैंस को उम्मीद है कि केविन ओवेंस इससे पहले वापसी कर लेंगे। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!