Kevin Owens Attack Cody Rhodes Fans Reaction: WWE Saturday Night's Main Event तगड़ा रहा और शो के बाद भी बवाल नहीं रुका। केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की हालत खराब कर दी और फिर उनकी ट्रिपल एच से बहस हुई। यह दोनों ही चीजें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय रही। कुछ फैंस के मन में कोडी के लिए चिंता बढ़ गई है। कुछ इस एंगल की तारीफ कर रहे हैं। सभी की प्रतिक्रियाएं एकदम अलग हैं। इस आर्टिकल में हम केविन के द्वारा WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हुए जानलेवा हमले और ट्रिपल एच से बहस पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।
केविन ओवेंस द्वारा WWE चैंपियन कोडी रोड्स हुए हमले और ट्रिपल एच से बहस पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
(मैं प्रार्थना करता हूं कि कोडी रोड्स तेजी से ठीक हो जाएं। उम्मीद है कि वो ठीक होंगे।)
(केविन ओवेंस को सस्पेंड किए जाने की जरूरत है या उनपर फाइन लगना चाहिए। उनकी कोडी रोड्स के साथ ऐसा करने की हिम्मत कैसे हो गई!)
(यह पाइलड्राइवर कोडी रोड्स की गर्दन और कमर पर एक निशान जरूर छोड़ने वाला है।)
(कोडी रोड्स पर पाइलड्राइवर लगाने के बाद केविन ओवेंस की ट्रिपल एच से गहमागहमी हुई। यह चीज काफी ज्यादा अच्छी बनते जा रही है।)
(मैंने कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच के अंत से ही अनुमान लगा लिया था कि इस दुश्मनी का अंत नहीं हुआ है। जरूर ही नो DQ रूल्स जैसी किसी शर्त के साथ रीमैच होगा। चीजें अब रोचक बनने वाली हैं।)
(केविन ओवेंस चैंपियन नहीं है और वो अभी एक मूर्ख की तरह लग रहे हैं। अभी यह दुश्मनी किसी भी तरह से खत्म नहीं हुई है।)
(WWE को पता है कि वो मैच के बाद केविन ओवेंस, कोडी रोड्स और ट्रिपल एच के बीच हुई चीजों को एयर नहीं करके क्या कर रहे हैं। यह एकदम शानदार है।)
(यह हो रहा है। इस एंगल [ऑफ एयर के बाद हुए बवाल] के बाद यह स्टोरी 10 गुना ज्यादा मनोरंजक हो गई है।)
(निराशाजनक बात यह है कि ट्रिपल एच अब रेसलिंग नहीं कर सकते हैं। केविन ओवेंस के साथ उनका एक मैच देखना शानदार होता। उन्होंने केविन को यूनिवर्सल टाइटल लगभग एक दशक पहले जीतने में मदद की थी।)