WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) में केविन ओवेंस(Kevin Owens) और रोमन रेंस(Roman Reigns) के बीच जबरदस्त मैच हुआ था। दोनों के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था। केविन ओवेंस ने इसे रेसलमेनिया(WrestleMania) मैच इस साल कहा है। केविन ओवेंस की इस मैच में हार जरूर हुई थी लेकिन उन्होंने फैंस का दिल छू लिया था। ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकारWWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने Royal Rumble में रोमन रेंस के साथ हुए मैच को लेकर दिया बड़ा बयानकेविन ओवेंस और रोमन रेंस की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है। ब्लू ब्रांड में दोनों के बीच जमकर फाइट हुई। पिछले साल दिसंबर के महीने से रोमन रेंस को लगातार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए केविन ओवेंस ने चैलेंज किया है। दोनों के बीच तीन बार टाइटल मैच हो चुका है। ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में हुए सभी मैचों और उनके नतीजों पर एक नजरफॉक्स स्पोर्ट्स को हाल ही में केविन ओवेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस के साथ हुए मैच को लेकर केविन ओवेंस ने यहां पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये उनका WrestleMania मैच इस साल का हो सकता है। केविन ओवेंस ने कहा, हां मुझे नहीं पता है कि ये सब कैसे नजर में आया अगर में ईमानदारी से बताऊं तो। फिर हमारे दिमाग सीधा बाहर जाता है और मेरे लिए जो तरीका मैंने देखा है, ये मेरा इस साल का WrestleMania था। क्योंकि मैं संभावित रूप से WrestleMania में रहूंगा लेकिन ये रोमन रेंस से टाइटल के लिए लड़ने जितना बड़ा नहीं होगा।.@FightOwensFight on his recent feud with @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle, if he will jump off the pirate ship at @RJStadium PLUS much more with @RyanSatin https://t.co/WrXUaJV6Xo— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 12, 2021WrestleMania 37 की बात उन्होंने इसलिए कही क्योंकि रोमन रेंस के लिए अभी तक उनसे बड़ा प्रतिद्वंदी कोई भी सामने नहीं आया है। केविन ओवेंस ने ये भी कहा कि उन्हें रोमन रेंस के साथ मैच लड़ने में मजा आता है क्योंकि दोनों का माइंडसैट एक ही जैसा है। इस इंटरव्यू में रोमन रेंस की केविन ओवेंस ने तारीफ भी की है। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलारोमन रेंस और केविन ओवेंस ब्लू ब्रांड के इस समय बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। पिछले कुछ महीनों में केविन ओवेंस ने भी रिंग में जबरदस्त परफॉर्म दिया है और फैंस का भी दिल भी जीता है। रोमन रेंस के साथ हुए मैचों में फैंस के फेवेरट हमेशा केविन ओवेंस रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।