टॉकिंग स्मैक में WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस ने पॉल हेमन के साथ काफी मजेदार चैट इस बार की है। और ये चैट उनकी WWE टीएलसी से पहले हुई है। सभी को पता है कि रोमन रेंस के साथ टीएलसी में केविन ओवेंस का बड़ा मैच होने वाला है। केविन ओवेंस ने कह दिया कि उनके लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप ज्यादा महत्व नहीं रखता है। उनके लिए रोमन रेंस को हराना महत्वपूर्ण है।यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हाररोमन रेंस को लेकर बहुत बड़ी बातWWE टीएलसी में केविन ओवेंस ने यूनिवर्सल टाइटल जीतने की बात भी कह दी है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस का बिल्डअप शानदार हुआ है। बैकस्टेज इन दोनों सुपरस्टार्स की बहुत तारीफ हुई है। हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया दोनों ने ब्लू ब्रांड में किया है।"I need you to make sure that @WWERomanReigns understands, that come Sunday, your boy is in trouble. - @FightOwensFight to @HeymanHustle #TalkingSmack pic.twitter.com/ED5gRmJttn— WWE on FOX (@WWEonFOX) December 19, 2020कुछ ही दिन बाद टीएलसी पीपीवी होने वाला है। इसका मैच कार्ड भी पूरी तरह तैयार है। इसमें केविन ओवेंस और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी मैच होगा। इस मैच के को देखने के लिए सभी बेताब है। क्योंकि ये मैच शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि दोनों बड़े सुपरस्टार WWE के हैं। केविन ओवेंस फेस के रूप में जबरदस्त काम कर रहे हैं। वहीं रोमन रेंस ने हील के रूप में तबाही मचा रखी है।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैकेविन ओवेंस ने कई बार ये बात कह दी है कि वो रोमन रेंस को हराकर रहेंगे। टीएलसी से पहले टॉकिंग स्मैक में भी पॉल हेमन को उन्होंने ये धमकी दे दी है। अब केविन ओवेंस का नया रूप इस समय फैंस को WWE में देखने को मिल सकता है। हालांकि केविन ओवेंस की इस मैच में जीत होगी ये तो मुश्किल है क्योंकि रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन काफी लंबा है। लेकिन एक बात है कि केविन ओवेंस काफी बड़ी टक्कर रोमन रेंस को देंगे। वैसे जे उसो का भी रोल इस मैच में रहेगा। रोमन रेंस के साथ वो है लेकिन दोनों के बीच हंगामा जारी रहता है। अब कहानी किस मोड़ पर जाएगी ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल सभी को अब टीएलसी पीपीवी का इंतजार है।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद नही करनी चाहिए और 2 चीजें जो करनी चाहिए