इस हफ्ते WWE NXT का एपिसोड शादनार हुआ था और काइल ओ'राइली(Kyle O'Reilly) इसके बाद काफी चर्चा में आ गए। मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच हुआ था। जिसमें काइल ओ'राइली भी शामिल थे। WWE सुपरस्टार एडम कोल(Adam Cole) ने काइल ओ'राइली के ऊपर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने मौजूदा चैंपियन फिन बैलर को भी धराशाई किया।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है WWE सुपरस्टार की हेल्थ पर अपडेटदरअअसल WWE NXT के एपिसोड में फिन बैलर, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और काइल ओ'राइली का सामना पीट डन, ओनी लोर्कन, डैनी बर्च के बीच मैच हुआ था। एडम कोल ने मैच में आकर फिन बैलर और काइल के ऊपर जबरदस्त हमला किया। काइल को ज्यादा गंभीर चोट लग गई थी क्योंकि उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया था। इस दौरान ट्रिपल एच भी उन्हें ले जाते हुए नजर आए थे। काइल ओ'राइली ने ट्विटर के जरिए अब अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है। Thanks everyone for checking in, your love and support truly means the World. I was placed on a stretcher last night out of concern for my neck after receiving a brainbuster on the steps. Thankfully I can move around somewhat OK today but I may need some time to heal. 1/2— Kyle O'Reilly (@KORcombat) February 18, 2021इस सैगमेंट के बाद कई फैंस चिंता में आ गए थे क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी स्ट्रेचर पर जाते हुए फोटो सामने आ गई थी। काइल ने अब ट्वीट के जरिए बता दिया है कि उनकी हेल्थ अब ठीक है। काइल और एडम कोल ने साथ में काफी काम किया लेकिन इस हफ्ते हुए टेकओवर इवेंट में एडम कोल ने फिन बैलर और काइल पर हमला कर दिया था। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारNXT के एपिसोड में भी इस हफ्ते एडम कोल ने बैलर और काइल के ऊपर हमला किया। एडम कोल ने अब साफ कर दिया है कि वो NXT चैंपियनशिप के लिए जाएंगे लेकिन ऐसा लगता है कि उससे पहले उन्हें काइल से टकराना होगा। काइल ने भी ट्विटर के जरिए एडम कोल को धमकी दी थी और अब दोनों की राइवलरी काफी शानदार होने वाली है। ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE छोड़ने का मन बना चुके थेफिन बैलर के पास इस समय NXT चैंपियनशिप है और लगातार वो इसे शानदार मैचों में डिफेंड कर रहे हैं। अब एडम कोल के रूप में उन्हें नया प्रतिद्वंदी जल्द ही मिलने वाला है। इन दोनों की राइवलरी आगे जाकर शानदार होने वाली है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।