WWE के फेमस सुपरस्टार ने अपनी प्रेग्नेंसी का किया खुलासा, 71 साल के दिग्गज के बच्चे की बनने वाली हैं मां?

लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर
लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर

WWE रॉ(Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा और चौंकाने वाली चीजें इस बार देखने को मिली। WWE सुपरस्टार लेसी इवांस(Lacey Evans) ने इस बार ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट हैं। साथ ही उन्होंने इसके बाद रिक फ्लेयर(Ric Flair) की तरफ इशारा किया। यानि की इस होने वाले बच्चे के पिता रिक फ्लेयर हैं। रिक फ्लेयर पहले तो चौंक गए लेकिन बाद में वो सेलिब्रेट करने लग गए थे। WWE यूनिवर्स को काफी हैरानी इस बात से हुई क्योंकि किसी को भी ऐसा पता नहीं था।

ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला

WWE सुपरस्टार लेसी इवांस ने किया बड़ा ऐलान

दरअसल WWE रॉ(Raw) में शार्लेट फ्लेयर और असुका vs लेसी इवांस और पेयटन रॉयस का शानदार मैच देखने को मिला। रिक फ्लेयर भी वहां मौजूद थे मैच के अंत में काफी कुछ देखने को मिला। लेसी इवांस ने इस मैच से अपने आप को दूर रखने की पूरी कोशिश की थी। मैच के अंत में लेसी इवांस रिंग में जाने की बजाए वापस जाने लगी। उन्होंने इसके बाद ऐलान किया कि वो प्रेग्नेंट है, ये खबर सुनकर रिक फ्लेयर ने काफी सेलिब्रेट किया।

ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया था

पिछले कुछ महीनों से रिक फ्लेयर, लेसी इवांस और शार्लेट फ्लेयर के बीच शानदार स्टोरीलाइन चल रही है। लेसी इवांस और रिक फ्लेयर का रोमांटिक एंगल इसमें दिखाया गया है और इस बीच में शार्लेट फ्लेयर भी है। इन दोनों की वजह से शार्लेट फ्लेयर को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा था। कई मैचों में उऩकी हार हुई और इसके बाद लेसी इवांस के ऊपर उन्होंने हमला भी किया। इस दौरान शार्लेट फ्लेयर ने अपनी पिता को काफी समझाने की कोशिश भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकार

लेसी इवांस ने ये बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। हालांकि कई फैंस का मानना है कि ये एक स्टोरीलाइन के तहत किया गया है और कई लोगों कहना है कि सच में लेसी इवांस प्रेग्नेंट है। Raw के आने वाले एपिसोड अब काफी शानदार होने वाले हैं और इस स्टोरीलाइन पर सभी की नजरें रहेंगी। फैंस भी ये जानने के लिए इच्छुक है कि क्या सच में लेसी इवांस प्रेग्नेंट है और सच में बच्चा रिक फ्लेयर का है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now