WWE Legend On Braun Strowman: कुछ दिन पहले WWE ने 15 से ज्यादा स्टार्स को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और डकोटा काई का नाम भी था। स्ट्रोमैन को बाहर निकाला जाना किसी को समझ नहीं आया। दूसरी बार उन्हें रिलीज किया गया है। स्ट्रोमैन ने अपने काम से अभी तक सभी का दिल जीता था। खैर अब सवाल खड़ा हो रहा है कि वो आगे क्या करेंगे। इसे लेकर तमाम लोगों कई बातें कर रहे हैं। WWE दिग्गज जेबीएल की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। उन्होंने बताया कि स्ट्रोमैन को आगे क्या करना चाहिए।
Something to Wrestle पॉडकास्ट पर जेबीएल को ओमोस के नक्शेकदम पर चलना चाहिए। ओमोस अभी भी WWE के लिए काम करते हैं लेकिन वो पिछले एक साल से रिंग में नज़र नहीं आए हैं। जनवरी में उन्होंंने NOAH में रेसलिंग की थी। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वो WWE में वापसी करेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। खैर जेबीएल ने कहा,
मैं ब्रॉन स्ट्रोमैन को ओमोस जैसा करते हुए देखना पसंद करूंंगा। मैं उन्हें जापान जाते हुए देखना चाहता हूं। मैंने ओमोस को बताया कि उन्हे उनके ऊपर बहुत गर्व है। मुझे नहीं पता कि इसका क्या नतीजा होगा लेकिन आप लोगों को ऐसा करते हुए देखना चाहते हैं।
पूर्व WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के AEW स्टेटस को लेकर आई थी प्रतिक्रिया
WrestleVotes ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन के फ्यूचर को लेकर अपडेट दिया था। रिपोर्ट में कहा गया,
हमें लगता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट था। अगर कटौती की गई है तो जाहिर सी बात है कि कुछ पैसे बचाने की कोशिश की गई। स्ट्रोमैन एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे अधिक लाभ कमाया। WWE इससे छुटकारा पाना चाहता था और अंत में ऐसा ही कुछ हुआ। जहां तक उनके AEW में जाने की बात है, हमें नहीं लगता है लेकिन अगर अगर वो जाना चाहते हैं तो मुझे यकीन है कि वो वहां सफल होंगे।