रॉ(RAW) के इस हफ्ते के एपिसोड को WWE ने 'Legends Night' नाम दिया था। उम्मीद के अनुसार RAW में कई WWE हॉल ऑफ फेमर्स और दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली।इन दिग्गज सुपरस्टार्स के सैगमेंट्स बेहद दिलचस्प साबित हुए, जिन्होंने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।ये भी पढ़ें: WWE RAW, 4 जनवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंयहां आप जान सकते हैं कि RAW के 'Legends Night' स्पेशल एपिसोड में कौन से पूर्व सुपरस्टार्स और WWE हॉल ऑफ फेमर्स नजर आए।हल्क होगनटेडी लॉन्गएलिसा फॉक्सटटांकामिकी जेम्ससार्जेंट स्लॉटररिक फ्लेयरजिमी हार्टद बिग शोमार्क हेनरीमौली हॉलीIRSमेलिनाटॉरी विल्सनद बूगीमैनरॉन सिमंसबुकर टीजैफ जैरेटगोल्डबर्गIt's @Torrie11! And @AngelGarzaWwe is quite pleased to introduce himself.#WWERaw pic.twitter.com/iYJiM2dlL3— WWE (@WWE) January 5, 2021WWE के दिग्गज सुपरस्टार्स ने RAW में क्या-क्या किया?RAW की शुरुआत हल्क होगन ने की, जो इवेंट का एक तरीके से प्रचार करते दिखाई दिए। इसके बाद कई लैजेंड्स अलग-अलग बैकस्टेज सैगमेंट्स में नजर आते रहे। इस बीच बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर और शेमस की हल्क होगन और जिमी हार्ट के साथ बहस भी हुई।एंजल गार्ज़ा भी कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ नजर आए, जिनमें एलिसा फॉक्स, टटांका, मिकी जेम्स, सार्जेंट स्लॉटर और टॉरी विल्सन के साथ फ्लार्टिंग सैगमेंट भी शामिल रहा।ये भी पढ़ें: 7 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते RAW के जरिए इशारों-इशारों में बताईRAW में रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर, मार्क हेनरी और बिग शो को भी कन्फ्रंट किया, जिनके साथ उन्होंने रिंग में मैच लड़ने की इच्छा भी जाहिर की। वहीं मेलिना और द लूचा हाउस पार्टी के बीच एक छोटा सा सैगमेंट भी देखने को मिला।#WWEChampion @DMcIntyreWWE & @Goldberg are getting physical on #WWERaw!!!!!!!! pic.twitter.com/isyIqvI1QA— WWE (@WWE) January 5, 2021बुकर टी, जैफ जैरेट समेत अन्य सभी लैजेंड्स ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान स्टेज पर मौजूद रहे। अभी मैकइंटायर ने अपनी जीत को ढंग से सेलिब्रेट भी नहीं किया था, तभी शो का सबसे धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिला।ये भी पढ़ें: गोल्डबर्ग ने वापसी कर मचाया बवाल, WWE चैंपियन को दी खुली चुनौतीWWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने वापसी कर ड्रू मैकइंटायर को रॉयल रंबल 2021 के लिए चुनौती दे डाली।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।