New Champions Crowned 2024: WWE में साल 2024 कई सुपरस्टार्स के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा और वो इतिहास रचते हुए पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब हुए। कोडी रोड्स, ब्रॉन ब्रेकर, एलए नाइट, डेमियन प्रीस्ट, जेकब फाटू, सैमी ज़ेन, जेड कार्गिल जैसे स्टार्स ने ऐतिहासिक कारनामा किया और खुद के लिए यह साल काफी ज्यादा यादगार बनाया।
इस साल अप्रैल और अगस्त महीने में सबसे ज्यादा टाइटल चेंज देखने को मिले। इसके अलावा फरवरी और मार्च दो ऐसे महीने थे जिसमें कोई नया चैंपियन नहीं मिला। रोमन रेंस, गुंथर, लोगन पॉल जैसे बड़े स्टार्स की बादशाहत का अंत भी हुआ। खैर, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं 2024 में चैंपियन बनने वाले सभी स्टार्स की लिस्ट पर:
WWE में साल 2024 में कौन-कौन से सुपरस्टार्स बने चैंपियन?
जनवरी
-) 26 जनवरी 2024 को हुए SmackDown के एपिसोड में कटाना चांस और केडन कार्टर को हराकर काबुकी वॉरियर्स की ओस्का और इयो स्काई ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
अप्रैल
-) कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को WrestleMania XL में हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जीता था।
-) WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में कामयाबी पाई थी।
-) डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania XL में ही ड्रू मैकइंटायर के ऊपर Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन करते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीता था।
-) WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने गुंथर की बादशाहत खत्म करते हुए आईसी चैंपियनशिप को जीता था।
-) WrestleMania XL में बेली ने इयो स्काई को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
-) ऑसम-ट्रुथ (मिज़ और आर ट्रुथ) ने WrestleMania XL में लैडर मैच जीतते हुए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
-) ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने WrestleMania XL में हुए लैडर मैच के जरिए टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
-) 22 अप्रैल को हुए Raw में बैटल रॉयल को जीतते हुए बैकी लिंच ने WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीता था।
मई
-) Backlash 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में काबुकी वॉरियर्स को मात देते हुए बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने विमेंस टैग टीम टाइटल जीता था।
-) King and Queen of the Ring में लिव मॉर्गन ने बैकी लिंच को हराते हुए WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
जून
-) Clash at the Castle 2024 में अनहोली यूनियन ने बियांका ब्लेयर-जेड कार्गिल और शेना बैज़लर-ज़ोई स्टार्क को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
-) 24 जून को हुए Raw में जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
जुलाई
-) जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने 5 जुलाई को हुए SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
अगस्त
-) जेकब फाटू और टामा टोंगा ने 2 अगस्त को हुए SmackDown में टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
-) SummerSlam में ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी ज़ेन को हराते हुए पहली बार आईसी चैंपियनशिप जीती थी।
-) SummerSlam में एलए नाइट ने लोगन पॉल को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस टाइटल को जीता था।
-) SummerSlam में गुंथर ने डेमियन प्रीस्ट को हराया और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
-) नाया जैक्स ने SummerSlam में बेली को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप को जीता था।
-) Bash in Berlin में बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने एक बार फिर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।
सितंबर
-) 23 सितंबर को हुए Raw में ब्रॉन ब्रेकर को हराकर जे उसो पहली बार आईसी चैंपियन बने थे।
अक्टूबर
-) 21 अक्टूबर को हुए Raw में ब्रॉन ब्रेकर ने एक बार फिर जे उसो से आईसी टाइटल वापस जीता।
-) 25 अक्टूबर को हुए SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स ने टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।
नवंबर
-) Survivor Series: WarGames में एलए नाइट को हराकर शिंस्के नाकामुरा यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुए।
दिसंबर
-) DIY ने 6 दिसंबर को हुए SmackDown में एक बार फिर टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
-) जेड कार्गिल के चोटिल होने के बाद अब बियांका ब्लेयर के साथ नेओमी विमेंस टैग टीम चैंपियन हैं।
-) Saturday Night's Main Event में चेल्सी ग्रीन ने मीचीन को हराया और इसी के साथ वो पहली विमेंस यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुईं।
-) 16 दिसंबर को हुए Raw में वॉर रेडर्स ने जजमेंट डे को हराते हुए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था।