मनी इन द बैंक को WWE को सबसे खास पे-पर-व्यू में से एक माना जाता है। क्योंकि MITB ब्रीफकेस को जीतने वाले सुपरस्टार के चैंपियन बनने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं। इस साल भी कई सारे रेसलर्स की नजरें ब्रीफकेस को जीतने पर होंगी।
एक नजर अब तक के सभी मनी इन द बैंक ब्रीफकेस विजेताओं पर:
साल 2005
2005 में हुए रेसलमेनिया 21 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच को ऐज ने अपने नाम किया और 280 दिन तक कॉन्ट्रैक्ट अपने पास रखा।
साल 2006
रेसलमेनिया 22 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच को रॉब वैन डैम ने अपने नाम किया और 70 दिनों तक कॉन्ट्रैक्ट अपने पास रखा
साल 2007
रेसलमेनिया 23 में मिस्टर कैनेडी की जीत हुई
साल 2008
सीएम पंक ने मनी इन द बैंक लैडर मैच रेसलमेनिया 24 में अपने नाम किया और 92 दिन तक कॉन्ट्रैक्ट को अपने पास रखा।
साल 2009
रेसलमेनिया 25 में भी सीएम पंक की जीत हुई और वो 2 मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले पहले रैसलर बने।
साल 2010
रेसलमेनिया 26 में जैक स्वैगर ने कॉन्ट्रैक्ट जीतकर 2 दिनों तक अपने पास रखा।
2010 में ही हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में केन की जीत हुई। केन ने उसी रात कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कर दिया।
2010 में हुए तीसरे लैडर मैच को द मिज़ ने जीता और 127 दिन तक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन नहीं किया।
साल 2011
2011 के पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच को डेनियल ब्रायन ने जीता। डेनियल ब्रायन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कैश इन कर सकते थे।
2011 के दूसरे मनी इन द बैंक लैडर मैच को अल्बर्टो डैल रियो ने जीता। डैल रियो WWE चैंपियनशिप के लिए कैश इन कर सकते थे।
साल 2012
2012 के मनी इन द बैंक लैडर मैच में डॉल्फ जिगलर की जीत हुई और 267 दिनों तक ब्रीफकेस को अपने पास रखा।
2012 का दूसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच जॉन सीना ने जीता।
साल 2013
2013 के मनी इन द बैंक लैडर मैच में डैमियन सैंडो की जीत हुई
दूसरे लैडर मैच में रैंडी ऑर्टन ने जीत का परचम लहराया।
साल 2014
साल 2014 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच को सैथ रॉलिंस ने अपने नाम किया और रैसलमेनिया 31 में कैश इन कर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।
साल 2015
साल 2015 में शेमस ने मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीता
साल 2016
साल 2016 में हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच में डीन एम्ब्रोज़ की जीत हुई और उन्होंने उसी रात को कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
साल 2017
WWE इतिहास में पहली बार हुआ था, जब मैंस और विमेंस रैसलरों के लिए अलग-अलग लैडर मैचों का आयोजन किया गया। मेंस लैडर मैच में बैरन कॉर्बिन और विमेंस लैडर मैच को जेम्स एल्सवर्थ की मदद से कार्मेला ने जीत हासिल की। बैरन का MITB कैश-इन जिंदर महल के खिलाफ फेल रहा। कार्मेला ने रैसलमेनिया के बाद शार्लेट के खिलाफ कैश इन किया और WWE स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन बनीं।
साल 2018
विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच को एलेक्सा ब्लिस ने जीता। उन्होंने उसी रात नाया जैक्स और रोंडा राउज़ी के बीच हो रहे चैंपियनशिप मैच में कैश-इन किया और जीत हासिल की।
मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीता था। लेकिन वो कैश-इन कर टाइटल जीतने में नाकाम रहे।
2019
ब्रॉक लैसनर ने सभी को चौंकाते हुए मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीता। ये पहला मौका था जब लैसनर ने ये खिताब जीता हो। दूसरी ओर विमेंस लैडर मैच को बेली ने जीता था।
2020
पहला मौका था जब मनी इन द बैंक को WWE के हेडकॉर्टर में रखा गया। विमेंस के मैच को असुका ने जीता जबकि मेंस के मनी इन द बैंक को ओटिस ने अपने नाम किया।