मेंस और विमेंस Royal Rumble मैचों में हिस्सा लेने वाले सभी WWE Superstars की लिस्ट

participants 2024 royal rumble matches wwe
2024 में WWE Royal Rumble मैचों में भाग लेने वाले सभी सुपरस्टार्स

WWE: WWE में इन दिनों रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल (Logan Paul) अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने की कोशिश करते हुए दिखाई देंगे।

इसके अलावा मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे, जिनके लिए कई बड़े नामों का ऐलान किया जा चुका है। 2024 में होने वाले दोनों रंबल मैचों की सबसे खास बात ये है कि उनमें कई रेसलर्स को जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। Royal Rumble मैच को जीतने वाला सुपरस्टार WrestleMania में किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकता है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में रंबल मैच में कौन बाजी मार पाता है।

WWE मेंस Royal Rumble मैच के लिए किन नामों का ऐलान हुआ

मेंस Royal Rumble मैच के लिए अभी तक 17 नाम सामने आए हैं। इनमें कोडी रोड्स और सीएम पंक को जीत के सबसे बड़े दावेदारों में गिना जा रहा है। इस दौरान मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर ने रंबल मैच में एंट्री लेने की पुष्टि की और बताया कि जीत की स्थिति में वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को अपना निशाना बना सकते हैं

इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और डेमियन प्रीस्ट समेत कई नामी रेसलर्स का नाम सामने आ चुका है। उम्मीद की जा रही है कि मेंस Royal Rumble मैच में कई दिग्गज सरप्राइज एंट्री भी ले सकते हैं।

  • कोडी रोड्स
  • सीएम पंक
  • गुंथर
  • ड्रू मैकइंटायर
  • बॉबी लैश्ले
  • डेमियन प्रीस्ट
  • शिंस्के नाकामुरा
  • चैड गेबल
  • ओटिस
  • अकीरा टोज़ावा
  • कोफी किंग्सटन
  • सैंटोस इस्कोबार
  • आर-ट्रुथ
  • कार्लिटो
  • ग्रेसन वॉलर
  • ऑस्टिन थ्योरी
  • जिमी उसो

WWE विमेंस Royal Rumble मैच के लिए सामने आए नाम

विमेंस Royal Rumble मैच की बात करें तो इसके लिए अभी तक केवल 6 रेसलर्स के नाम सामने आए हैं। इस मैच में बेली, बैकी लिंच और नाया जैक्स समेत कई पूर्व चैंपियंस अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुकी हैं। वहीं बियांका ब्लेयर, आईवी नाईल और मैक्सिन डुप्री भी जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। फिलहाल बेली को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन Royal Rumble मैच में कभी भी बड़ा सरप्राइज़ देखने को मिल सकता है।

  • बेली
  • बैकी लिंच
  • बियांका ब्लेयर
  • नाया जैक्स
  • आईवी नाईल
  • मैक्सिन डुप्री

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now