WWE SummerSlam में चैंपियनशिप हारने के बाद फेमस सुपरस्टार ने दिया भावुक मैसेज, दुश्मन पर भी मजाकिया अंदाज में कसा तंज

WWE में बड़े सुपरस्टार ने हार के बाद भेजा खास संदेश (Photos: Logan Paul Instagram)
बड़े WWE सुपरस्टार ने हार के बाद भेजा खास संदेश (Photos: Logan Paul Instagram)

Logan Paul Sends Emotional Message After Loss: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में लोगन (Logan Paul) का मुकाबला एलए नाइट से हुआ था जहां वह अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड कर रहे थे। इस मैच में नाइट को जीत मिली थी। अब पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक भावुक संदेश भेजा है।

लोगन पॉल ने इस चैंपियनशिप को 4 नवंबर 2023 को हुए Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो से जीता था। वह तबसे इसको सिर्फ दो ही बार डिफेंड कर पाए थे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पर पहुंच के चलते इस चैंपियनशिप को काफी नाम दिलाया था।

लोगन ने इस टाइटल को हारने के बाद सोशल मीडिया पर भावुक संदेश देते हुए चैंपियन के तौर पर अपने दिनों को याद किया। उन्होंने साथ ही नए चैंपियन एलए नाइट को उनका प्राइम ट्रक तोड़ने से जुड़े हुए खर्चे को लेकर जिक्र किया और मजाकिया अंदाज में तंज कसा। उन्होंने लिखा,

"273 दिनों तक यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन, जो कि WWE इतिहास में तीसरा सबसे लंबा यूएस टाइटल रन है। मैंने अपने होमटाउन में सबकुछ किया। यह एक सपने जैसा था, जहां मैं उस स्टेडियम में परफॉर्म कर रहा था, जिसमें मैं ब्राउन्स को खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं।"

उन्होंने आगे लिखा,

"मैं WWE जैसी अद्भुत कंपनी का हिस्सा बनकर बहुत गौरवान्वित महसूस करता हूं। एलए नाइट को बधाई। मैं अपने टूटे हुए ट्रक को लेकर आपके संपर्क में रहूंगा।"

आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के SummerSlam 2024 में शायद चोटिल होने पर ट्रिपल एच ने की बात

लोगन पॉल ने भले ही एलए नाइट के खिलाफ SummerSlam 2024 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के दौरान ब्रास नकल्स का इस्तेमाल करके अपने विरोधी को चोट पहुंचाने का प्रयास किया हो, लेकिन ऐसा लगता है कि शायद वह चोटिल हो गए हैं। ट्रिपल एच ने इसके बारे में शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की और कहा,

"अफसोस कि जेकब फाटू आखिरी मुकाबले में शायद थोड़े से चोटिल हो गए हैं। दो ही असलियत में चोटिल हुए हैं। लोगन पॉल शायद चोटिल हो गए हैं, जैसा कि उन्हें होना चाहिए, और जेकब फाटू भी थोड़े से शायद चोटिल हैं। मैं थोड़ी देर में देखूंगा कि यह आगे कहां जाता है। मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ बेहद सीरियस ना हो, लेकिन वह पैर उन्हें कुछ मुश्किल दे रहा था। हम देखेंगे कि वह कहां हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now