Logan Paul Slaps CM Punk: WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड बढ़िया रहा। लोगन पॉल ने शुरुआत की और तगड़ा प्रोमो कट किया। सीएम पंक ने यहां दखल दिया और दोनों के बीच बहस हुई। इसी बीच कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी फैंस ने उम्मीद नहीं लगाई थी। लोगन ने बेस्ट इन द वर्ल्ड पर जोरदार थप्पड़ जड़कर उन्हें हक्का-बक्का कर दिया। इसी के चलते पंक की हजारों फैंस के सामने बेइज्जती हो गई। लोगन पॉल और सीएम पंक दोनों को ही Raw के लिए एडवर्टाइज किया गया था।
लोगन ने अपने प्रोमो सैगमेंट में फैंस की बेइज्जती की और फिर बताया कि कुछ समय बाद फैंस उन्हें पसंद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने Elimination Chamber मैच जीतकर WrestleMania में जाने का दावा किया। सीएम पंक का दखल देखने को मिला। फैंस उन्हें देखकर बेहद खुश हो गए। लोगन पॉल ने कहा कि WWE के अलावा सीएम पंक सभी चीजों में फेल हुए हैं और फिर उनके चोटिल होने को लेकर बात की।
सीएम पंक ने भी पलटवार किया और बताया कि लोगन पॉल ज्यादा समय तक यहां नहीं रहेंगे, क्योंकि वो उन्हें इतिहास बना देंगे। इसी बीच पंक ने Elimination Chamber मैच जीतने और WrestleMania से चैंपियन के रूप में बाहर आने का दावा किया। पंक की बात लोगन को पसंद नहीं आई और उन्होंने थप्पड़ जड़ किया। लोगन थप्पड़ मारने के बाद रिंग के बाहर हो गए और इसी कारण पंक पलटवार नहीं कर पाए। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने बताया कि वो पॉल से Elimination Chamber में निपटेंगे।
WWE Elimination Chamber में लोगन पॉल और सीएम पंक के अलावा कौन-कौन लेगा हिस्सा?
मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस मैच में लोगन पॉल और सीएम पंक के अलावा चार अन्य बड़े स्टार्स मौजूद हैं। जॉन सीना अपने आखिरी चैंबर मुकाबले का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट भी एक्शन में दिखाई देंगे। इन छह स्टार्स में से कोई एक WrestleMania के लिए अपना टिकट कटा लेगा। जॉन सीना और सीएम पंक को फेवरेट माना जा रहा है। देखना होगा कि नतीजा किस ओर जाता है।