LA Knight vs Logan Paul Planned for SummerSlam: यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल (Logan Paul) एक बड़े सुपरस्टार के खिलाफ WWE समरस्लैम (SummerSlam) में मुकाबला लड़ेंगे। इस बड़े मैच का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। SummerSlam क्लीवलैंड, ओहायो में होगा, जो पॉल का होमटाउन है।
लोगन पॉल को तब से रिंग में एक्शन करते हुए नहीं देखा गया है, जब से उन्होंने King and Queen of the Ring में कोडी रोड्स के खिलाफ अपना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हारा था। लोगन की स्टोरी इस समय एलए नाइट के साथ चल रही है, जिसके आने वाले समय में मैच में बदलने की पूरी संभावना है।
Wrestling Observer Newsletter के डेव मेल्टजर के मुताबिक एलए नाइट और लोगन पॉल के बीच एक मुकाबला SummerSlam में होना निर्धारित है। नाइट के पास लोगन की बादशाहत खत्म करने का अच्छा मौका होगा। यहां यह बताना जरूरी है कि WWE का अगला बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट Money in the Bank है जो कि जुलाई में टोरंटो, कनाडा में होगा। SummerSlam अगस्त महीने में होने वाला शो है। डेव ने अपनी रिपोर्ट में कहा,
"इस हफ्ते जिस तरह से चीजें हैं, उसके मुताबिक कोडी रोड्स बनाम सोलो सिकोआ और लोगन पॉल बनाम एलए नाइट SummerSlam में होना फिक्स है, ना कि Money in the Bank में।"
WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में लोगन पॉल और एलए नाइट आए थे नज़र
SmackDown के हालिया एपिसोड में एलए नाइट और लोगन पॉल के बीच में लड़ाई हुई थी। पूर्व मिलियन डॉलर चैंपियन ने आकर पूछा कि क्या यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन काम पर आए हैं। सैंटोस इस्कोबार ने उन्हें टोका जिसके बाद नाइट ने कहा कि वह उन्हें हरा चुके हैं और उनसे आगे देख रहे हैं। सैंटोस ने अटैक करना चाहा लेकिन उन्हें नाइट ने BFT हिट करके बाहर का रास्ता दिखा दिया।
इस हमले के बाद लोगन पॉल ने पीछे से नाइट पर अटैक किया और उन्हें पहले रिंग पोस्ट में भेजते हुए एक पंच हिट कर दिया। यह तीनों सुपरस्टार्स अगले हफ्ते के एपिसोड में एक Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच का हिस्सा होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन आगे जाता है और टोरंटो में एक बड़ा इतिहास रचता है।