181 किलो के WWE दिग्गज ने सीएम पंक की वापसी और प्रतिद्वंदी को लेकर दिया बड़ा बयान

सभी फैंस के लिए सीएम पंक का WWE में वापस आना एक ड्रीम हो गया है। साल 2014 में सीएम पंक ने कंपनी छोड़ दी थी। कई बार कई अफवाहें सामने आई कि वो कंपनी छोड़ने वाले हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। WWE बैकस्टेज में हालांकि पिछले साल उन्होंने वापसी जरूर की।

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल

WWE दिग्गज ने कही बड़ी बात

WWE दिग्गज मार्क हेनरी ने हाल ही में सीएम पंक की वापसी और उनके प्रतिद्वंदी को लेकर बात की। Heavy Live with Scoop B को दिए गए इंटरव्यू में मार्क हेनरी ने कहा कि जब WWE में सीएम पंक वापसी करें तो वो डेनियल ब्रायन का सामना करें। मार्क हेनरी ने कहा,

क्या आप जानते हैं सीएम पंक का बेस्ट प्रतिद्वंदी कौन होगा? डेनियल ब्रायन। सीएम पंक और डेनियल ब्रायन का ये ऐतिहासिक मैच हो सकता है। ये मैच कम से कम एक घंटे का होना चाहिए। दोनों एकदम परफेक्ट हैं। दोनों इतिहास रच सकते हैं।

WWE में सीएम पंक और डेनियल ब्रायन की राइवलरी सबसे शानदार रही है। साल 2012 के टाइम पर एक दूसर के ये दुश्मन थे। यहां सीएम पंक ने डेनियल ब्रायन को WWE चैंपियनशिप मैच में हराया था। हालांकि ब्रायन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस मैच से खुश नहीं थे।

मार्क हेनरी ये जानते हैं कि इन दोनों की राइवलरी सबसे शानदार हो सकती हैं। डेनियल ब्रायन और सीएम पंक मैच इतिहास रच सकता है। वैसे मार्क हेनरी की ये बात सच भी है। क्योंकि प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में इन दोनों का बहुत बड़ा नाम है। लेकिन ये मैच तब हो पाएगा जब सीएम पंक की वापसी होगी। अभी के हिसाब से तो सीएम पंक की WWE में वापसी मुश्किल लगती है। अब देखना होगा कि अगले साल सीएम पंक वापस आते हैं या नहीं। अगर सीएम पंक वापस आते हैं तो ये सबसे बड़ा सरप्राइज फैंस के लिए WWE में होगा। इस साल रॉयल रंबल में नौ साल बाद ऐज ने वापसी की थी। कुछ ऐसा ही सीएम पंक के साथ भी देखने को मिल सकता है। फैंस रिंग में हमेशा उन्हें देखऩा चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications