WWE WrestleMania 41 में Roman Reigns के मैच को लेकर भविष्यवाणी, बड़े मुकाबले पर लगी मुहर?

WWE
रोमन रेंस को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Roman Reigns WrestleMania Potential Opponents: WWE WrestleMania 41 का समय अब नजदीक आ रहा है। बड़े स्टार्स के मैच पर सभी की नज़रें टिकी हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE से अभी बाहर चल रहे हैं लेकिन उनके मुकाबले को लेकर अफवाहें और अटकलें सामने आती रहती हैं। पूर्व WWE होस्ट मैट कैंप (Matt Camp) ने अब रेंस को लेकर दावा किया है। उनका कहना है कि रोमन मेगा इवेंट में एक बड़े ट्रिपल थ्रेट मैच में शामिल होंगे।

Ad

इस महीने की शुरुआत में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस का जलवा देखने को मिला था। 16वें नंबर पर उन्होंने एंट्री कर चार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। उनके एक्शन को देखकर फैंस खुश हो गए लेकिन वो मुकाबला जीतने में नाकाम रहे। रेंस को सीएम पंक ने एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया था। पंक ने उनके साथ-साथ सैथ रॉलिंस को भी बाहर किया। गुस्से में इसके बाद रॉलिंस ने रोमन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।

youtube-cover
Ad

Busted Open पॉडकास्ट को हाल ही में मैट कैंप ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर कैंप ने कहा कि WrestleMania 41 में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होना तय है। उन्होंने इस मुकाबले पर मुहर लगा दी है। कैंप के अनुसार,

रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच WrestleMania 41 में होना तय है। पिछले साल Survivor Series में ब्लडलाइन Wargames मैच के लिए जब सोलो सकोआ की टीम में ब्रॉन्सन रीड को शामिल किया गया था तब ही ये चीज लगभग क्लियर हो गई थी। वहां से असली कहानी की शुरुआत हुई थी। रॉलिंंस ने वहां पर रोमन की टीम में शामिल होने से मना कर दिया था। हालांकि, पॉल हेमन की वजह से फिर पंक ने रोमन और उनके साथियों का साथ दिया। ये सब कहानी का हिस्सा था। इस वजह से मुझे लगता है कि मेनिया में ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होने वाला है।
Ad

WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा नहीं हैं रोमन रेंस

Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होने वाला है। रोमन रेंस का जलवा इस शो में नहीं दिखाई देगा। इसके बाद ही शायद उनकी वापसी होगी। रेंस के ना होने से फैंस थोड़ा निराश होंगे। वैसे वहां पर होने वाले चैंबर मैच में जॉन सीना, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े स्टार्स ताबड़तोड़ एक्शन में जरूर नज़र आएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications