रिपोर्ट्स के अनुसार रिडल ने WWE के साथ नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बेहद करीब हैं। Wrestling Observer Newsletter में कहा गया कि रिडल WWE के साथ जल्द ही नई डील साइन कर सकते हैं।
उनका मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट अगले साल अगस्त के महीने में समाप्त होने वाला है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये डील 3 साल के लिए हो सकती है और इसके तहत उन्हें 1.2 मिलियन डॉलर्स की रकम अदा की जाएगी। यानी इससे ये भी तय है कि पूर्व UFC स्टार की सालाना आय 4 लाख यूएस डॉलर्स होगी।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस को TLC 2020 में जीत मिलनी चाहिए
रिडल ने जून में किया था WWE मेन रोस्टर डेब्यू
रिडल ने इसी साल जून के महीने में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और पहले मैच में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत मिली। उसके बाद WWE ड्राफ्ट में उन्हें RAW में भेज दिया गया।
इस बीच उनके नाम को मैट रिडल से केवल रिडल कर दिया गया लेकिन उनके शानदार मोमेंटम में कोई कमी नहीं देखी गई। यहां तक कि उन्होंने सर्वाइवर सीरीज 2020 में टीम RAW की जीत में भी अहम भूमिका निभाई।
रिडल अभी तक RAW में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और उनके प्रोमो भी फैंस के लिए दिलचस्प बने हुए हैं। अक्सर वो साथी WWE सुपरस्टार्स के सामने आयडिया भी रखते हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन को भी उनके आयडिया पसंद आते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE TLC 2020 पीपीवी में जरूर होनी चाहिए
रिडल इस समय द हर्ट बिजनेस के CEO और मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ स्टोरीलाइन में शामिल हैं। वो अभी तक अपने मेन रोस्टर के सफर में कोई टाइटल नहीं जीत पाए हैं।
लेकिन उन्हें मिल रहा पुश और ये नया कॉन्ट्रैक्ट दर्शाता है कि रिडल के लिए साल 2021 कुछ नई और अच्छी चीजें साथ लेकर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिनसे TLC 2020 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस मैच समाप्त हो सकता है