WWE रॉ सुपरस्टार रिडल ने हाल ही में BT Sport को दिए इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग के बारे में बहुत बड़े-बड़े बयान दिए हैं। रिडल और गोल्डबर्ग के संबंध असल जिंदगी में भी कुछ खास अच्छे नहीं हैं।रिडल से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी तरह गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच मिल भी जाता है तो उन्हें कैसा महसूस होगा। इसका जवाब उन्होंने बेहद अनोखे अंदाज में दिया है।रिडल ने कहा, "मेरे और गोल्डबर्ग की फाइट तभी संभव है जब उन्हें मुझे जान से मारने का मौका मिलेगा और मैं भी उन्हें ऐसा करने दूं। लेकिन असल जिंदगी में वो ऐसा कभी नहीं करेंगे।"ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो गोल्डबर्ग अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाएरिडल ने पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन को धमकी देते हुए ये भी कहा कि, "हमारे बीच बातचीत के बारे में शायद किसी को ना पता हो। उन्होंने मुझसे कहा, 'मुझे कोई छू भी नहीं सकता।' लेकिन अगर तुम मुझे भी छूने का प्रयास करोगे तो उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा।""The only way I could get @Goldberg in a ring with me is if he gets to murder me, and I HAVE to let him. He couldn't do it in real life.""The guy doesn't like me, I don't like his work!"@SuperKingofBros talking about his 'Bro' for 2:33 is everything you hoped it would be 😂 pic.twitter.com/GMjrjquslW— WWE on BT Sport (@btsportwwe) December 9, 2020रिडल ने स्पष्ट शब्दों में ये भी कहा कि अगर गोल्डबर्ग के खिलाफ कभी मैच हुआ तो उन्हें उसके परिणाम की चिंता नहीं होगी, क्योंकि वो केवल एक टॉप लेवल का मैच लड़ना चाहते हैं। उन्हें इस बात की उम्मीद भी कम है कि कभी उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच मिल पाएगा।गोल्डबर्ग कई बार कह चुके हैं कि वो रिडल के खिलाफ रिंग में उतरने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जिंदर महल अपने करियर में कभी नहीं हरा पाएरिडल और गोल्डबर्ग के असल जिंदगी में संबंध अच्छे नहीं हैंगोल्डबर्ग की अंडरटेकर के खिलाफ मैच के लिए वापसी के दौरान रिडल ने सोशल मीडिया पर उनका मज़ाक उड़ाया था। यहां तक कि उन्होंने WWE हॉल ऑफ फेमर को इतिहास का सबसे खराब रेसलर भी बताया।अगले कुछ महीनों तक दोनों के बीच बहस जारी रही और आखिरकार समरस्लैम 2019 के समय में दोनों ने बैकस्टेज एरिया में एक-दूसरे को कन्फ्रंट किया। इस कन्फ्रंटेशन के बाद फैंस उम्मीद करने लगे थे कि दोनों के बीच जल्द ही जबरदस्त मैच हो सकता है, लेकिन ऐसा कभी हो ही नहीं पाया।गोल्डबर्ग 50 की उम्र के बाद भी काफी फिट नजर आते हैं, इसलिए WWE किसी तरीके से अगर इनके मैच को बुक कर पाती है तो वो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है