पार्कर बॉड्रेऑक्स (Parker Boudreaux) ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। पूर्व अमेरिकन फुटबॉल खिलाड़ी को बार बार WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से कंपेयर किया गया है। ये इसलिए क्योंकि दोनों की फिजिक एक जैसी दिख रही है। ये भी पढ़ें: 5 विवादित बातें जो WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर असल जिंदगी में कह चुके हैंVincente Beltran of ViBe & Wrestling के साथ Raw सुपरस्टार मैट रिडल ने इंटरव्यू किया और बताया कि वो पार्कर बॉड्रेऑक्स के साथ WWE में काम करना पसंद करेंगे।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकारपार्कर के साथ मैच मिलना काफी बढ़िया होगा। मैंने उन्हें देखा है उनके बारे में सुना है। मैंने इससे पहले ब्रॉक लैसनर को काफी कुछ बोला है। पार्कर नए हैं और उनके अंदर रेसलिंग की भूख हैं। वो अपने आप को साबित करना चाहते हैं। वो काफी कुछ जल्दी जल्दी सीख रहे हैं। मुझे लगता है कि वो इस खेल में काफी आगे जाएंगे।Thank you for all the “Destroyer of Gods” love this weekend, appreciate you coming along for the journey.. this is just the beginning pic.twitter.com/FqAVmdWcKu— Parker Boudreaux (@ParkerBoudreaux) February 19, 2021अभी कुछ नहीं बोल सकते हैं कि क्या वो इसी नाम के साथ जाएंगे या फिर बदल देंगे। मेरे ख्याल से वो अपने आप को The Destroyer of Gods कहते हैं। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होता है। ये तो सब लिखने वाली टीम के ऊपर होगा कि उन्हें क्या नाम दिया जाता है।WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने की पार्कर पर भविष्याणी View this post on Instagram A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro)मैट रिडल ने युवा रेसलर पार्कर बॉड्रेऑक्स पर अपनी भविष्यवाणी की। जैसा कि पहले से पार्कर और ब्रॉक लैसनर को WWE के दिग्गज कंपेयर कर चुके हैं रिडल ने भी इसी बीच अपनी राय रखी।ये भी पढ़ें: 3 स्टोरीलाइंस जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में खत्म हो जानी चाहिए और 2 जो जारी रहनी चाहिए पार्कर का शेप काफी अच्छा है और उनकी पर्सनालिटी भी तगड़ी है लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये बहुत बड़ा करने वाले हैं।आपको बता दें कि हाल ही मे पार्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वो कोई ब्रॉक लैसनर नहीं है लेकिन वो सिर्फ पार्कर है। अब देखना होगा कि पार्कर का मेन रोस्टर में डेब्यू कब होता है और किस तरह उनका करियर बनता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।