ब्रॉक लैसनर जैसे दिखने वाले पार्कर बॉड्रेऑक्स से लड़ना चाहता है WWE Raw का बड़ा सुपरस्टार 

Ankit
WWE
WWE

पार्कर बॉड्रेऑक्स (Parker Boudreaux) ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। पूर्व अमेरिकन फुटबॉल खिलाड़ी को बार बार WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से कंपेयर किया गया है। ये इसलिए क्योंकि दोनों की फिजिक एक जैसी दिख रही है।

ये भी पढ़ें: 5 विवादित बातें जो WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर असल जिंदगी में कह चुके हैं

Vincente Beltran of ViBe & Wrestling के साथ Raw सुपरस्टार मैट रिडल ने इंटरव्यू किया और बताया कि वो पार्कर बॉड्रेऑक्स के साथ WWE में काम करना पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकार

पार्कर के साथ मैच मिलना काफी बढ़िया होगा। मैंने उन्हें देखा है उनके बारे में सुना है। मैंने इससे पहले ब्रॉक लैसनर को काफी कुछ बोला है। पार्कर नए हैं और उनके अंदर रेसलिंग की भूख हैं। वो अपने आप को साबित करना चाहते हैं। वो काफी कुछ जल्दी जल्दी सीख रहे हैं। मुझे लगता है कि वो इस खेल में काफी आगे जाएंगे।
अभी कुछ नहीं बोल सकते हैं कि क्या वो इसी नाम के साथ जाएंगे या फिर बदल देंगे। मेरे ख्याल से वो अपने आप को The Destroyer of Gods कहते हैं। मुझे नहीं पता कि आगे क्या होता है। ये तो सब लिखने वाली टीम के ऊपर होगा कि उन्हें क्या नाम दिया जाता है।

WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने की पार्कर पर भविष्याणी

मैट रिडल ने युवा रेसलर पार्कर बॉड्रेऑक्स पर अपनी भविष्यवाणी की। जैसा कि पहले से पार्कर और ब्रॉक लैसनर को WWE के दिग्गज कंपेयर कर चुके हैं रिडल ने भी इसी बीच अपनी राय रखी।

ये भी पढ़ें: 3 स्टोरीलाइंस जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में खत्म हो जानी चाहिए और 2 जो जारी रहनी चाहिए

पार्कर का शेप काफी अच्छा है और उनकी पर्सनालिटी भी तगड़ी है लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये बहुत बड़ा करने वाले हैं।

आपको बता दें कि हाल ही मे पार्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वो कोई ब्रॉक लैसनर नहीं है लेकिन वो सिर्फ पार्कर है। अब देखना होगा कि पार्कर का मेन रोस्टर में डेब्यू कब होता है और किस तरह उनका करियर बनता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications