ब्रॉक लैसनर को दी WWE के 35 साल के सुपरस्टार ने WrestleMania में मैच की चुनौती

Ankit
WWE
WWE

WWE के साथ इस वक्त ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का कॉन्ट्रैक्ट नहीं है लेकिन कई सारे रेसलर्स आज भी उनसे लड़ना चाहते हैं। इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जिन्होंने कहा है कि वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से रेसलमेनिया (WrestleMania) के मेन इवेंट में लड़ना चाहते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि मैट रिडल (Matt Riddle) हैं जिनका पंगा पहले भी ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से हो चुका है।

ये भी पढ़ें: 4 कारण क्यों कोई भारतीय सुपरस्टार कभी Royal Rumble मैच नहीं जीत सका

बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने मैट रिडल को साल 2020 जनवरी में साफ किया था कि वो उनके साथ WWE में काम नहीं करने वाले हैं। मैट रिडल ने काफी बार ब्रॉक लैसनर को परेशान किया है और अब एक बार फिर से नए साल में वो ब्रॉक लैसनर से पंगे लेते दिखे हैं। मैट रिडल ने इस बार बोला है कि वो WrestleMania के मेन इवेंट में सामना करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE SmackDown में रोमन रेंस और अपोलो क्रूज की टीम बनाने की कोशिश की जा रही है

मैट रिडल इस वक्त RAW का हिस्सा है लेकिन उससे पहले जब वो NXT में तब कई बार उन्होंने लैसनर पर तंज कसा है। मैट रिडल ने बोला था कि वो WWE से ब्रॉक लैसनर को रिटायर करना चाहते हैं। अब Catch Off’s Philippe Chéreau and Christophe Agius में रिडल से पूछा गया कि उनका WrestleMania के मेन इवेंट में कौन ड्रीम विरोधी होगा। उन्होंने कहा कि वो आज भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ना चाहते हैं।

मैं हमेशा से ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहता हूं। क्योंकि वो बेस्ट हैं और उनकी स्ट्रीक ही ऐसी है। मैं आज भी उनके बारे में सोचता हूं। हां, मैं जानता हूं कि वो इस मैच के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं लेकिन मैं हमेशा इस मैच के लिए पुश करता रहूंगा।

क्या कभी WWE में होगा ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रिडल का मैच?

WWE Royal Rumble 2020 में मैट रिडल और ब्रॉक लैसनर ने हिस्सा लिया था लेकिन दोनों एक वक्त पर रिंग में नहीं थे। ये पहला मौका नहीं है जब रिडल ने किसी सुपरस्टार को परेशान किया है। इससे पहले उन्होंने गोल्डबर्ग को भी तंग किया था। ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 36 में आखिरी बार देखा गया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications