Cody Rhodes के WWE फ्यूचर को लेकर उनकी मां ने खुलकर की बात, किया बड़ा दावा

कोडी रोड्स इस वक्त Raw का हिस्सा हैं
कोडी रोड्स इस वक्त Raw का हिस्सा हैं

Cody Rhodes: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की मां मिशेल रनल्स (Michelle Runnels) ने हाल ही में अपने बेटे के WWE फ्यूचर को लेकर बात की। कोडी रोड्स ने साल 2022 में WWE में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) से वर्ल्ड टाइटल जीतने को अपना मिशन बना लिया है। कोडी रोड्स को रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने का भी मौका मिला था।

हालांकि, कोडी रोड्स इस मैच में द ब्लडलाइन के दखल की वजह से हार गए थे। कोडी रोड्स की मां मिशेल रनल्स ने हाल ही में WrestleCon पर Sportskeeda Wrestling के सीनियर एडिटर बिल एप्टर और डॉ क्रिस फीदरस्टोन से अपने बेटे के WWE रन के बारे में बात की। मिशेल रनल्स ने कहा-

"WrestleMania 38 में कोडी रोड्स की सैथ रॉलिंस पर जीत काफी शानदार थी। यह स्पेशल मोमेंट था। मैं वहां मौजूद नहीं थी क्योंकि उस दिन मेरी पोती का जन्मदिन था। हमने इस मैच को टीवी पर देखा था और यह काफी बेहतरीन था। मैं काफी खुश थी। मुझे ऐसा लगा था कि वो अपने घर गए थे जहां उन्हें होना चाहिए था।"
youtube-cover

मिशेल रनल्स ने अपने बेटे कोडी रोड्स के WWE में वर्ल्ड टाइटल जीतकर स्टोरी खत्म करने के बारे में बात करते हुए कहा-

"उन्हें यह पसंद है। मेरा मतलब है कि वो अभी भी वर्ल्ड टाइटल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें वापस आकर काफी अच्छा लगा है। चोटिल होने की वजह से उनके सामने कई चुनौतियां आई थी, WrestleMania की निराशा, लेकिन अभी भी उनका ध्यान पूरी तरह फोकस है। उन्हें विश्वास है कि वो उनके चैंपियन बनेंगे और मुझे भी विश्वास है कि वो ऐसा कर लेंगे।"

मिशेल रनल्स ने WWE में ब्रॉक लैसनर द्वारा कोडी रोड्स पर किए हमले को लेकर की बात

17 जुलाई को WWE Raw के एपिसोड का आयोजन कोडी रोड्स के होमटाउन अटलांटा, जॉर्जिया में किया गया था। रेड ब्रांड के इस एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने कोडी रोड्स की रिंगसाइड पर मौजूद उनकी मां और बहन के सामने बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस बारे में बात करते हुए कोडी रोड्स की मां ने कहा-

"काश उस दिन मेरे पास बियर स्प्रे होती क्योंकि मुझे इसकी जरूरत पड़ती।"

इसके अलावा कोडी रोड्स की मां ने दावा किया कि उनके बेटे SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के ऊपर मिली जीत के बाद दोनों वर्ल्ड चैंपियंस में से किसी एक को टारगेट कर सकते हैं

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now