"WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन को हराकर ऐज नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे"

रोमन रेंस(Roman Reigns), ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan)
रोमन रेंस(Roman Reigns), ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan)

मिक फोली(Mick Foley) का WWE में बहुत बडा़ नाम हैं और काफी समय से बैकस्टेज में नए टैलेंट की वो मदद कर रहे हैं। रेसलमेनिया(WrestleMania) में रोमन रेंस(Roman Reigns), ऐज(Edge) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। इस ट्रिपल थ्रेट मैच को लेकर WWE हॉल ऑफ फेमर मिक फोली ने अपने विचार प्रकट किए। मिक फोली ने कह दिया कि इस मैच में ऐज की जीत होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:जॉन सीना के मैच से WWE दिग्गज नाराज, द ग्रेट खली पर लगे गंभीर आरोप, 32 साल के सुपरस्टार को लगी फटकार

WWE दिग्गज मिक फोली ने ऐज को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE द बंप के हालिया एपिसोड में मिक फोली ने इस मैच को लेकर अपने विचार प्रकट किए। मिक फोली ने यहां ऐज और डेनियल ब्रायन की बहुत तारीफ की लेकिन वो ऐज को इस मैच में जीतते हुए देखना चाहते हैं।

ऐज ने काफी मेहनत की हैं और मैं चाहता हूं कि वो यूनिवर्सल चैंपियन बनें। वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन के साथ उऩ्होंने जबरदस्त काम किया। कई अच्छे मैच ऐज ने अभी तक दिए है। इंजरी के बाद उनका पहला मैच काफी शानदार रहा था। ऐज ने जिस हिसाब से प्रतिभा दिखाई है वो शायद कोई नहीं दिखा सकता है। इंजरी के बाद हमेशा वापसी करना मुश्किल होता है लेकिन ऐज ने ये कर के दिखाया है। मुझे उम्मीद है कि ऐज ही चैंपियन बनकर नए गॉय बनेंगे।WrestleMania में इस बार ऐज को बड़ा मोमेंट मिलना चाहिए और मैं इसकी पूरी उम्मीद करता हूं।

ये भी पढ़ें:भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली के ऊपर दिग्गज ने लगाए आरोप, WWE Hall of Fame में शामिल होने पर हुए खफा?

ये भी पढ़ें:जॉन सीना के संभावित Hall of Fame में शामिल होने और उन्हेें इंडक्ट करने वाले दिग्गज का नाम सामने आया

साल 2011 के बाद ऐज पहली बार टाइटल मैच में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ेंगे। ऐज ने हाल ही में हील टर्न भी लिया है और ये बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस के लिए था। ऐज इस समय जिस तरह काम कर रहे हैं वो काबिलेतारीफ है। ग्यारह साल पहले भी ऐज कुछ इसी तरह नजर आते थे और अब भी वो कुछ ऐसा ही काम कर रहे हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links