भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली के ऊपर दिग्गज ने लगाए आरोप, WWE Hall of Fame में शामिल होने पर हुए खफा?
भारतीय मूल के WWE चैंपियन द ग्रेट खली को इस साल Hall Of Fame में शामिल किया जाना है। हालांकि जॉन सीना के पिता इससे बिल्कुल भी खुश नहीं है और उन्होंने साफ तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
"WrestleMania 34 में हुए जॉन सीना और अंडरेटकर के मैच को मैं बिल्कुल पंसद नहीं करता हूं"
WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स जॉन सीना और द अंडरटेकर के बीच ड्रीम मुकाबला WrestleMania 34 में हुआ था। हालांकि यह मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था और यह मुकाबला सिर्फ 165 सैकेंड तक ही चल पाया था। अब जॉन सीना के पिता ने भी इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और साफ किया कि यह मुकाबला उन्हें WrestleMania का सबसे बेकार मुकाबला लगता है।
WWE से निकाले गए रेसलर का बड़ा खुलासा, बताया उन्हें सालाना कितने पैसे मिलते थे
WWE ने हाल ही में एंड्राडे को कंपनी से रिलीज से कर दिया था। एंड्राडे ने खुद ही अपनी रिलीज की मांग की थी, जिसे WWE ने मान लिया। अब एंड्राडे ने बताया है कि WWE में उन्हें सालाना कितने पैसे मिलते थे। एंड्राडे के मुताबिक उन्हें सालाना लगभग 3 मिलियन डॉलर मिल रहे थे।
WWE सुपरस्टार को मिस्टीरियो के परिवार पर कमेंट करना पड़ा भारी, फटकार के बाद किया डिलीट
WWE सुपरस्टार ने कुछ हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर मिस्टीरियो परिवार को लेकर कमेंट किया था, जिसके बाद WWE द्वारा फटकार लगने के बाद उन्हें अपना कमेंट डिलीट करने के लिए कहा गया था। मर्फी ने हाल ही में अपने कैरेक्टर में बदलाव की झलक दिखाते हुए एक बार फिर सैथ रॉलिंस के साथ आने की कोशिश की थी।
जॉन सीना के संभावित Hall of Fame में शामिल होने और उन्हें इंडक्ट करने वाले दिग्गज का नाम सामने आया
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार की बात जब भी होगी उसमें सबसे पहला नाम जॉन सीना का ही आएगा। सीना ने WWE के लिए काफी कुछ किया है और उनकी काफी इज्जत भी है। इस बीच भले ही अब वो एक पार्ट टाइमर की भूमिका में हैं, लेकिन यह बात तो तय है कि फ्यूचर में वो हॉल ऑफ में फेम में जरूर शामिल होंगे। जॉन सीना सीनियर के मुताबिक उनके बेटे को हॉल ऑफ फेम में विंस मैकमैहन को शामिल करना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं