"WWE में मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था और मैं सर्कस का भालू बन गया"

WWE
WWE

पूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव(Rusev) ने इस बार कड़ा बयान दिया है। रूसेव ने कि वो WWE में सर्कस के भालू की तरह काम कर रहे थे। रूसेव इस समय मिरो(Miro) नाम से AEW में परफॉर्म कर रहे हैं। पिछले साल सितंबर में रूसेव ने AEW में डेब्यू किया था। इस समय TNT चैंपियन रूसेव हैं और कुछ समय पहले ही उन्हें पुश दिया गया है। रूसेव ने एक बार फिर WWE पर निशाना साधते हुए कड़े आरोप लगाए है।

Ad

ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान, द अंडरटेकर का जबरदस्त नया लुक सामने आया

पूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव ने दिया बड़ा बयान

The New York Post को हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने वो गलतियां बताई जो WWE में हुई थी। रूसेव ने कहा,

ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को हराने वाले फेमस सुपरस्टार ने WWE से निकाले गए दिग्गज को लेकर दिया बयान, कहा- कभी नहीं भूल सकता

मेरे साथ एक अच्छी चीज है कि आप जो भी मुझे काम दोगे मैं उसमें अपना बेस्ट देता हूं। मुझे लगता है कि ये ही मेरी दिक्कत रही। मैं तब तक खुश नहीं रहता हूं जब तक पूरे बिजनेस के बारे में बात ना कर लूं। कई जगह ये चीज मेरे लिए खराब भी साबित हुई और मुझे नुकसान भी हुआ। मैं WWE में सर्कस का भालू बन गया था। मैं साल 2013-14 में NXT में आया था और मैंने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद ही इन लोगों ने मुझे कुछ अलग करने दिया। मैंने सभी को दिखाया कि मैं कितना अच्छा हूं। बाद में मैंने बहुत परेशानियां उठाई और पूरी तरह यहां मैं सर्कस का भालू बन गया था।
Ad

ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में दो भाइयों के बीच हुआ था खतरनाक चैंपियनशिप मैच, WWE दिग्गज की धोखे से हुई थी चौंकाने वाली हार

रूसेव का करियर WWE में शानदार नहीं रहा क्योंकि उन्हें अच्छा पुश नहीं दिया गया। रिंग में रूसेव ने काफी अच्छा काम किया और फैंस ने भी काफी सपोर्ट किया। पॉपुलैरिटी होने के बावजूद इस सुपरस्टार को पुश नहीं मिला। इस बात से फैंस भी हमेशा गुस्से में रहते थे और सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया देते थे।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications