WWE टीएलसी में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड का शानदार मैच हुआ था। इस मैच का अंत जिस तरह हुआ इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसकी चर्चा चल रही है। द फीन्ड को मैच के अंत में रैंडी ऑर्टन ने जला दिया और इसके बाद शो क्लोज हुआ। रिंग में द फीन्ड की बॉडी जल रही थी। इस चीज को WWE फैंस लंबे समय तक नहीं भूलने वाले हैं। यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हारपूर्व WWE सुपरस्टार ने ट्वीट कर दी अपनी प्रतिक्रियापूर्व WWE सुपरस्टार रूसेव(मीरो) ने रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के इस मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रूसेव ने 'Firestarter' गाने का GIF पोस्ट किया है। रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड के साथ जो किया इसके लिए रूसेव ने ये पोस्ट किया है। .@RandyOrton pic.twitter.com/Q4OX0d0oFq— Miro (@ToBeMiro) December 21, 2020साल 2020 में रैंडी ऑर्टन का प्रदर्शऩ सबसे खास रहा है। टीएलसी का ये मोमेंट भी उनकी लिस्ट में जुड़ गया है। ये साल खास अभी तक रैंडी ऑर्टन के लिए रहा है। ऐज के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही और इसके बाद WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के साथ भी फ्यूड जबरदस्त रही। रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियन भी बने हालांकि ज्यादा दिन तक वो चैंपियन नहीं रहे।ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आईटीएलसी में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच भी जबरदस्त मैच हुआ। रैंडी ऑर्टन रिंगसाइड में पहले ही जीत गए थे। इसके बाद जलते हुए कपड़ों में रिंग में द फीन्ड गए और रैंडी ऑर्टन ने पहले आरकेओ मारा और इसके बाद गैसोलीन डालकर आग लगा दी। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद अपना सिग्नेचर मूव किया और इस दौरान द फीन्ड की बॉडी जल रही थी। ये मैच ऐसा था जो फैंस को सालों तक याद रहेगा। एक तो ऐसा मैच बहुत दिन बाद देखने को मिला था। इस मैच को काफी अच्छे से शूट किया गया था। WWE ने साल के अंत में ये जबरदस्त मैच फैंस के लिए रखा। इसके लिए सभी कंपनी की तारीफ कर रहे हैं। टीएलसी के मेन इवेंट में ये मैच जबरदस्त रहा। सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त तारीफ हुई। ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया