WWE द्वारा निकाले गए सुपरस्टार्स को लेकर फूटा दिग्गज का गुस्सा, जमकर साधा निशाना

मिरो और लाना
मिरो और लाना

WWE ने हाल ही में कुछ बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया जिसमें एक नाम लाना का भी है। मंडे नाईट Raw सुपरस्टार को WWE ने पांच अन्य सुपरस्टार्स - ब्रॉन स्ट्रोमैन, एलिस्टर ब्लैक, रूबी रायट, मर्फी और सैन्टाना गैरेट के साथ रिलीज़ किया है।

Ad

यह भी पढ़ें: पूर्व WWE जॉन मोक्सली ने शील्ड को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

लाना को WWE से रिलीज के बाद, उनके पति और वर्तमान AEW TNT चैंपियन मिरो (जिन्हें पहले WWE में रुसेव के नाम से जाना जाता था) ने ट्विटर पर एक बोल्ड मैसेज के माध्यम से WWE पर निशाना साधने का प्रयास किया।

मिरो ने ट्वीट किया, "यदि आप टर्कीज के साथ लटक रहे हैं तो आप चील के साथ नहीं उड़ सकते।
Ad

youtube-cover
Ad

यह भी पढ़ें: WWE के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, Raw के एपिसोड की वजह से छाई गम की लहर

WWE छोड़ने के बाद क्या लाना All Elite Wrestling में मिरो के साथ जुड़ सकती हैं?

हाल ही में रिलीज हुए कुछ बड़े सुपरस्टार्स को लेकर प्रो-रेसलिंग कम्युनिटी में काफी चर्चा है। फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि इन सुपरस्टार्स का भविष्य क्या होगा। सोशल मीडिया पर ज्यादातर फैंस का यह मानना है कि लाना All Elite Wrestling में मिरो के साथ जुड़ सकती हैं।

रुसेव और लाना WWE में ऑन-स्क्रीन, साथ ही ऑफ-स्क्रीन भी बेहद लोकप्रिय जोड़ी रही। WWE के साथ अपने समय के दौरान दोनों ने एक साथ काम किया और एक-दूसरे के खिलाफ भी काम किया। प्रशंसक उन्हें AEW में फिर से देखना पसंद करेंगे।

Ad

रुसेव, जिन्हें अब मिरो के नाम से जाना जाता है, को WWE ने पिछले साल अप्रैल में रिलीज़ किया था। उन्होंने सितंबर में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और वर्तमान में AEW TNT चैंपियन हैं। पिछले हफ्ते AEW Double or Nothing 2021 में मिरो ने लांस आर्चर के खिलाफ अपने खिताब को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैं

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications