Money In The Bank 2020: 3 सुपरस्टार्स जिनके लिए पीपीवी हमेशा ही अच्छा साबित हुआ है

मनी इन द बैंक है रॉलिंस के लिए खास
मनी इन द बैंक है रॉलिंस के लिए खास

मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी में अब कुछ ही घंटे बाकी है। हर साल WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) पीपीवी के बाद इस बड़े इवेंट को आयोजित करता है। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

इस बड़े इवेंट में दो लैडर मैच होते हैं और इन लैडर मैचों के विजेता को ब्रीफकेस मिलता है। इस ब्रीफकेस के अंदर एक कॉन्ट्रैक्ट होता है जिसकी मदद से वो कभी भी वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच पा सकते हैं। हर एक स्टार को अलग-अलग इवेंट के लिए याद रखा जाता है।

उसी प्रकार मनी इन द बैंक पीपीवी को भी कुछ स्टार्स के लिए याद रखा जाता है। कुछ सुपरस्टार्स का इस पीपीवी में रिकॉर्ड काफी बढ़िया है और उन्होंने मनी इन द बैंक पीपीवी में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके लिए मनी इन द बैंक पीपीवी हमेशा खास साबित हुआ है।

3- Money In The Bank है कार्मेला के लिए खास

कार्मेला के लिए रहा है खास
कार्मेला के लिए रहा है खास

कार्मेला के लिए मनी इन द बैंक पीपीवी खास रहा है। उन्होंने विमेंस डिवीजन के सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच को जीता था। इस ब्रीफकेस की वजह से ही वो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनने में सफल रही। इसके अलावा वो अन्य विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैचों के भी हिस्सा रही है।

WWE हमेशा उन्हें इन मुकाबलों का हिस्सा बनाता है। इस साल भी वो इस इवेंट के हिस्सा बनने वाली है। कार्मेला की जीत के चांस काफी ज्यादा कम है लेकिन उन्हें हमेशा ही मनी इन द बैंक पीपीवी में मौके मिलते आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया

2- किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन और मनी इन द बैंक
किंग कॉर्बिन और मनी इन द बैंक

किंग कॉर्बिन का मनी इन द बैंक पीपीवी में हमेशा ही शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए। खैर, पिछले साल भी वो मैच का हिस्सा थे।

इस साल भी मनी इन द बैंक लैडर मैच में वो मौजूद है। स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में उन्होंने ब्रीफकेस निकालकर अपनी दावेदारी पेश की। देखा जाए तो उनके लिए मनी इन द बैंक पीपीवी खास रहा है।

1- सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस को मनी इन द बैंक पीपीवी का बादशाह कहा जा सकता है। उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता है। इसके अलावा कुछ सालों पहले उन्होंने रोमन को हराकर WWE टाइटल को भी इसी इवेंट में जीता था।

इसके अलावा पिछले साल उन्होंने यहां अपनी यूनिवर्सल टाइटल को ड्रीम मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड किया। इस साल भी वो संभावित मेन इवेंट मैच का हिस्सा होंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE Money In The Bank- 3 सुपरस्टार्स जिनका ब्रीफकेस जीतना गलती थी