मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी अब कुछ दिनों दूर है। हर साल मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी में लैडर मैच देखने को मिलते हैं। इन मनी इन द बैंक (Money In The Bank) लैडर मैचों के विजेताओं को एक ब्रीफकेस मिलता है जिसे वो चैंपियन पर किसी भी समय कैश-इन कर सकते हैं।
2020 के मनी इन द बैंक (Money In The Bank) लैडर मैच खास होंगे क्योंकि ये WWE के हेडक्वार्टर से आयोजित होंगे। इन मैचों में काफी कुछ अलग होगा। खैर, WWE में कई सारे स्टार्स ने अबतक इस ब्रीफकेस को जीता है और कैश-इन करके चैंपियन बने हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE चैंपियनशिप जीत सभी को हैरान किया
कभी-कभी सही स्टार्स ने मनी इन द बैंक को जीता और ये चीज़ प्रशंसकों को पसंद आई। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब WWE ने गलत स्टार को ब्रीफकेस जीतने का मौका दिया और ये कंपनी की एक बड़ी गलती साबित हुई।
इसलिए हम बात करने वाले हैं। 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिनका मिस्टर मनी इन द बैंक बनना एक गलती थी।
#3 मिस्टर Money In The Bank डेमियन सेंडो
डेमियन सेंडो ने 2013 का मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता था और शायद ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। डेमियन की जीत किसी भी फैन को पसंद नहीं आयी थी।
कुछ महीनों के इंताजर के बाद डेमियन सेंडो ने उस समय के WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन जॉन सीना पर कैश-इन किया लेकिन वो टाइटल जीतने में असफल हुए। यहां से साफ हो गया कि WWE ने सेंडो को ब्रीफकेस देकर काफी बड़ी गलती की क्योंकि मैच में अन्य स्टार्स उनसे ज्यादा डिजर्व करते थे।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए