बिना दर्शकों के भी WWE ने रेसलमेनिया 36 को आयोजित किया था और अब कंपनी का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक 10 मई (भारत मे 11) को आयोजित किया जाने वाला है। इस पीपीवी में कुल 2 अहम मुकाबले रहते हैं जिसमें मेंस और विमेंस का मनी इन द बैंक लैडर मैच शामिल है।
लैडर मैच के विजेता को एक ब्रीफकेस मिलता है और वो सुपरस्टार इसको WWE या यूनिवर्सल चैंपियन पर किसी भी समय कैश-इन करके चैंपियनशिप मैच पा सकता है। पिछले साल ब्रॉक लैसनर ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था और बाद में उन्होंने रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा भी कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- 9 साल बाद WWE में वापसी करने वाले दिग्गज ऐज ने 17 बड़े स्टार्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई
हर साल इस महत्वपूर्ण लैडर मैच में रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के स्टार्स हिस्सा लेते हैं। इस साल भी कुछ ऐसा ही होगा। स्मैकडाउन की बात की जाए तो वहां कई स्टार्स है जो मैच का हिस्सा बन सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले 3 स्मैकडाउन स्टार्स के बारे में जो मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
#3 डेनियल ब्रायन
डेनियल को रेसलमेनिया 36 में सैमी जेन के खिलाफ मैच में हार मिली थी और इस वजह से अब उस स्टोरीलाइन का अंत हो चुका है। अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को एक नई स्टोरीलाइन की जरूरत होगी।
इस वजह से WWE उन्हें लैडर मैच में डाल सकता है। ब्रायन और सिजेरो के बीच स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में मैच होगा और इसके विजेता को पीपीवी में मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन को इलायस से रेसलमेनिया 36 में हार मिली थी। इसके बाद वो स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर नहीं आए हैं। पूर्व मनी इन द बैंक ब्रीफकेस विजेता को WWE शानदार तरीके से पुश दे रहा है।
इस वजह से वे इस अहम मैच का हिस्सा बन सकते हैं। आने वाले समय में WWE उनके लिए मैच तय कर सकता है। ऐसे में वे आसानी से मैच का हिस्सा बन सकते हैं और शायद वो फिर लैडर मैच जीत भी जाए।
#1 शेमस
शेमस को WWE अब धीरे-धीरे पुश दे रहा है और इस वजह से रेसलमेनिया के बाद उन्हें स्मैकडाउन में एक मैच मिला। अब कंपनी उनके साथ नई शुरुआत कर रहा है और इस वजह से वे इस मैच में शामिल हो सकते हैं।
अगर WWE चाहता है कि शेमस फिर टॉप स्टार्स की गिनती में आ जाए तो उन्हें बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनना पड़ेगा। इसकी शुरुआत मनी इन द बैंक लैडर मैच से हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- अगले हफ्ते होने वाले SmackDown के एपिसोड के लिए कंपनी ने 5 बड़े मैचों का ऐलान किया