इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार रहा। ए मोमेंट ऑफ बिल्स में इस बार एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के गेस्ट यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन थे। इससे पहले की यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन और वायट के बीच बात हो उससे पहले इन दोनोें के बीच मैच तय कर दिया गया। मनी इन द बैंक पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला ब्रे वायट के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है It's OFFICIAL. @BraunStrowman will put the #UniversalTitle on the line against @WWEBrayWyatt at #MITB! https://t.co/5iCX6DPY9T— WWE (@WWE) April 18, 2020इस टॉक शो के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने वायट फैमिली के दिनों को याद किया और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को चेतावनी भी दी। इसके बाद एक गिफ्ट ब्रॉन स्ट्रोमैन को मिली जिससे वो डर गए। ब्लैक शिप मॉस्क स्ट्रोमैन को मिला, जिसका प्रयोद वो वायट फैमिली के दिनों में किया करते थे। हालांकि ये माइंडगेम पूरा का पूरा द फीन्ड का था।👀👀👀👀#SmackDown @BraunStrowman @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/fPl82pKr8s— WWE (@WWE) April 18, 2020पिछले हफ्ते स्मैकडाउऩ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने नाकामुरा को मेन इवेंट में हराया था। इसके बाद ब्रे वायट आ गए थे। फायरफ्लाई फनहाउस के जरिए उऩ्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बहुत कुछ कहा था। स्ट्रोमैन ने भी फाइट के लिए कह दिया था। अब इन दोनों का मैच तय हो गया है। इस फ्यूड का इंतजार फैंस काफी दिनों से कर रहे थे। ये मैच अलग तरह से हो सकता है। दोनों पहले काफी अच्छे दोस्त रह चुके हैं। फीन्ड का माइंडगेम यहां नजर आ सकता है। इस बार उनका कैरेक्टर भी अलग होगा। पिछले साल टीएलसी में जिस तरह उन्होंने मिज का सामना किया था, कुछ ऐसा ही ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी हो सकता है। टीएलसी बहुत बड़ी पीपीवी कंपनी का होता है। इस बार अब सभी की नजरें इन दोनों की दुश्मनी पर टिकी हुई है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं