WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली(Mustafa Ali) इस समय काफी चर्चा में हैं क्योंकि रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में उनका मैच ना होने से काफी निराश वो हो गए है। लगातार दूसरे साल अली के साथ ये हुआ कि वो इस मेगा इवेंट का हिस्सा नहीं है। अब अली ने ट्विटर पर काफी इमोशनल बात लिखी है और इसके लिए अपने आप को जिम्मेदार ठहराया है। यह भी पढ़ें: जॉन सीना के ट्वीट पर रोमन रेंस के 'भाई' ने किया मजेदार कमेंट, जिसे देखकर आपको जरूर मजा आएगाWWE सुपरस्टार अली हुए भावुकहाल ही में WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली ने मेट्रो को अपना इंटरव्यू दिया था और कहा, Raw में जिस तरह की स्टोरीलाइन की टीज किया था उससे मुझे लगा कि कोफी किंग्सटन के साथ मेरा मैच होगा। WWE ने इस प्लान को बदल दिया है और अन्य चीजों को प्राथमिकता दी है। ये मैच लगभग हो ही जाता है और मैं अब आगे इस चीज के लिए ट्राइ करूंगा। इस समय काफी इमोशनल मैं हो गया हूं क्योंकि इस मैच के लिए प्रोमो में काफी मेहनत मैंने की थी।अली काफी परेशान इस समय नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्होंने पहले WWE के ऊपर आरोप लगाए थे। अब अली ने फैंस के लिए इमोशनल ट्वीट किया और कहा कि वो अगले साल इस मेगा इवेंट का हिस्सा जरूर होंगे। यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 में मैच ना मिलने पर निराश हुआ 35 साल का फेमस सुपरस्टार, WWE पर लगाए आरोप?Hundreds of excuses. Hundreds of hurdles and lies. But at the end of the day, it’s on me. No one and nothing else to blame but me. Another year, another WrestleMania that I’m not going to compete in. Nothing has ever been given to me. This is no different. Next year, you’re mine. pic.twitter.com/lbek55kFyH— Mustafa Ali / Adeel Alam (@AliWWE) April 6, 2021अली और कोफी किंग्सटन का मैच WWE ने पहले टीज किया था और इस बात से उन्हें लगा था कि उनका मैच जरूर होगा। WWE ने अब अपने प्लान में बदलाव कर दिया है और अली को मैच कार्ड में जगह नहीं दी है। अली के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं गया है क्योंकि रेट्रीब्यूशन ने भी उनके ऊपर अटैक कर दिया था।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania में ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच के लिए जोड़ी गई बेहद खतरनाक शर्त, दिग्गज के खिलाफ होना है मुकाबलामुस्तफा अली का करियर WWE में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। शुरूआत में जरूर उन्हें पुश दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें इंजरी ने भी काफी परेशान किया था। वापसी के बाद भी रिंग में उन्होंने जलवा दिखाया लेकिन ये ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया था। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।