इस हफ्ते WWE के टेप्ड एपिसोड में जिंदर महल(Jinder Mahal) ने शानदार वापसी की थी। मेन इवेंट में जिंदर महल का सामना जैफ हार्डी के साथ हुआ था। जिंदर महल इस बार अपने दो पार्टनर्स के साथ नजर आए। मेन इवेंट के बाद बताया गया था कि जिंदर महल के दोनों पार्टनर कोई और नहीं बल्कि WWE NXT के सुपरस्टार हैं। अब बड़ी खबर ये सामने आई है जिंदर महल के दोनों साथियों का नाम बदल दिया गया है।ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, फेमस सुपरस्टार को दिया अपनी सफलता का श्रेयWWE सुपरस्टार जिंदर महल के पार्टनर्स का नाम बदला गयाWWE NXT में रिंकू सिंह और दिलशेर सैंकी काम करते हैं। अब इन दोनों का नाम बदल दिया गया है। रिंकू सिंह को अब वीर नाम से पुकारा जाएगा जबकि दिलशेर सैंकी को सिर्फ सैंकी कहा जाएगा। जनवरी में हुए WWE Superstar Spectacle में वीर अंतिम बार नजर आए थे। इसके अलावा सैंकी ने भी इस इवेंट में काफी धमाल मचाया था।ये भी पढ़ें:-"WWE के शुरूआती दिनोें में रैंडी ऑर्टन बहुत स्वार्थी इंसान थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने आप को पूरी तरह बदल दिया"WWE Superstar Spectacle के बाद पहली बार रिंग में जिंदर महल भी नजर आए। पिछले साल मई में जिंदर महल के घुटने में चोट लग गई थी। Raw में जिंदर महल, वीर और सैंकी के लिए क्या नया प्लान होगा ये किसी को नहीं पता है। एक बात साफ हो गई है कि जिंदर महल अब Raw में नए फैक्शन के साथ उतरेंगे। जिंदर महल का साथ इसमें अब वीर और सैंकी देंगे। WWE टीवी पर अब आने वाले कुछ समय में नई चीजें दिखने वाली है। किसी नई स्टोरीलाइन में अब ये तीनों सुपरस्टार्स नजर आ सकते हैं। ये भी पढ़ें:-फेमस सुपरस्टार को 15 फुट से नीचे फेंका गया, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत का कारण सामने आया, WWE दिग्गज AEW को करेगा जॉइन?जिंदर महल के पिछले दो साल चोट के कारण काफी खराब रहे हैं। अब दोबारा वापसी के बाद सभी की नजरें उनके ऊपर टिक गई है। उम्मीद है कि जिंदर महल के लिए कुछ बड़े प्लान WWE ने जरूर तैयार किए होंगे।Main Event Spoilers: Jeff Hardy vs Jinder Mahal!! #WWEThunderdome #WWERAW pic.twitter.com/deyWkYjbQ1— Xylot Themes (@XylotThemes) May 3, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।