AEW ने अगले हफ्ते के लिए धमाकेदार मैचों का किया ऐलान, WWE से निकाला गया सुपरस्टार करेगा डेब्यू

AEW ने अगले हफ्ते के लिए धमाकेदार मैचों का किया ऐलान
AEW ने अगले हफ्ते के लिए धमाकेदार मैचों का किया ऐलान

AEW अगले हफ्ते से रोड ट्रिप शुरू कर रही है और ऐसे में अगले हफ्ते के शो को हाइप करने के लिए कंपनी ने एक बड़े शो का ऐलान किया है जिसमें कई बड़े रेसलर्स डेब्यू करेंगे जबकि चैंपियनशिप डिफेंड भी की जाएंगी। रोड रेजर (Road Rager) नाम के इस शो में काफी बढ़िया एक्शन होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

AEW ने जिस तरह से इस हफ्ते के Dynamite शो में एक्शन किया उससे ये बात तो तय है कि ये बेहद अच्छा करेंगे और उससे सबको बेहतरीन काम देखने को मिलेगा। रेसलिंग जगत में से कई बड़े नाम इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं जो एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है, पर एक बड़ा सवाल ये है कि वो कौन से रेसलर्स हैं जो इस शो में नजर आएँगे।

AEW में डेब्यू करेगा WWE से निकाला गया सुपरस्टार

एंड्राडे ने उस समय दुनिया को चौंका दिया था जब उन्होंने AEW Dynamite के एक एपिसोड में एंट्री की थी। इसके कारण ये बात तो तय थी कि वो आनेवाले समय में किसी बड़े मैच एवं मौके पर ही AEW रिंग में कदम रखेंगे। AEW के लिए अगला हफ्ता काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि वो रोड ट्रिप शुरू कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स अपनी लाइन भूल गए

ऐसे में उन्हें एक ऐसा शो करना होगा जिसमें काफी जबरदस्त एक्शन हो। इस समय जिस तरह का शो मैच कार्ड दिख रहा है उससे ये बात तो तय है कि एक्शन और एंटरटेनमेंट के तौर पर AEW काफी धमाल मचाने वाला है। आइए आपको बताते हैं इस शो का पूरा मैच कार्ड ताकि आप भी अगले हफ्ते के शो के लिए तैयार हो जाएं।

AEW Road Rager के लिए मैच कार्ड:

  • AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में यंग बक्स अपने टाइटल को पेंटा एल जेरो मैडो एवं एडी किंग्स्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
  • साउथ बीच स्ट्रैप मैच में क्यूटी मार्शेल का मुकाबला कोडी रोड्स से होगा।
  • एमजेएफ क्रिस जैरिको के साथ अपने मैच से जुड़ी शर्तों के बारे में बताएंगे। अगर जैरिको उन शर्तों को पूरा करते हैं और एमजेएफ से मैच हार जाते हैं तो वो एमजेएफ के साथ लड़ाई को खत्म कर देंगे।
  • एंड्राडे एल इडोलो और मैट साइडल के बीच मैच होगा।
  • क्रिस स्टाटलैंडर और ऑरेंज कैसीडी का मुकाबला बनी एंड द ब्लेड से होगा।
  • जैक हेगर, सैन्टाना, ओर्टिज़ और कोन्नन का मुकाबला वार्डलोव और एफटीआर के साथ साथ टुली ब्लैंचार्ड से होगा।

ये मैच कार्ड किसी को भी उत्साहित करने के लिए काफी है।

ये भी पढ़ें: WWE ने बड़े टूर्नामेंट का किया ऐलान, पहले भी कई दिग्गज सुपरस्टार्स रह चुके हैं इसका हिस्सा

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
App download animated image Get the free App now