WWE के दो दिग्गज और अब AEW सुपरस्टार्स मैट हार्डी (Matt Hardy) और क्रिश्चियन केज (Christian Cage) अगले हफ्ते होने वाले AEW फाइटर फेस्ट (AEW Fyter Fest) में नजर आएँगे। इन दोनों के बीच एक मैच काफी वक्त पहले WWE में हुआ था और ये 2000 में तब हुआ था जब WWE को WWF कहा जाता था और इस मैच में WWF यूरोपियन चैंपियनशिप दांव पर थी।
ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे
एक लंबे वक्त के बाद ये दोनों एक दूसरे के सामने होंगे क्योंकि दोनों Impact Wrestling के दिनों में रेसलिंग तो करते थे लेकिन ये एक साथ एक समय पर नहीं थे जिसकी वजह से ये मैच कभी हो नहीं सका। अब एक अरसे बाद इन दो रिंग एक्सपर्ट्स को एक साथ देखकर फैंस भी उत्साहित हैं।
AEW ने किया बहुत बड़े मैच का ऐलान, WWE छोड़ने वाले दो दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला
AEW ने इस हफ्ते के Dynamite शो को Road Rager नाम दिया था और ये नाम और काम के मामले में धमाल मचाने में सफल रहे। WWE से रिलीज किए गए एलिस्टर ब्लैक ने इस शो में धमाकेदार एंट्री की और आते ही आर्न एंडरसन और कोडी रोड्स को अपना शिकार बनाया। इसकी वजह से हमें मालाकाई ब्लैक का डेब्यू देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स और उनका Indian Greeting Challenge में प्रदर्शन कैसा रहा
क्रिश्चियन और मैट हार्डी के बीच एक लड़ाई तब शुरू हुई थी जब मैट ने उनपर दोस्ती ना निभाने का आरोप लगाया था। इसकी वजह ये थी कि क्रिश्चियन ने कैसिनो बैटल रॉयल से मैट हार्डी को बाहर कर दिया था। क्रिश्चियन के मुताबिक वो रेसलिंग में अपने नाम को बनाने आए हैं, दोस्तियाँ करने के लिए उन्होंने रेसलिंग में वापसी नहीं की है।
इन दोनों के बीच एक मैच 23 साल बाद हो रहा है। इन दोनों ने अपने टैग टीम पार्टनर्स के साथ मिलकर जो टैग टीम मैच लड़े उन्हें आज भी सीखने के लिए प्रयोग किया जाता है और लैडर मैचों में इनका प्रदर्शन काफी दमदार रहा है। इस समय इनके टैग टीम पार्टनर्स विरोधी कंपनी में हैं। इस शो में डार्बी एलन और ईथन पेज के बीच एक कॉफिन मैच की घोषणा हो चुकी है और ये भी कमाल होगा।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE Money In The Bank कॉन्ट्रैक्ट को रेगुलर मैच में डिफेंड किया गया
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!