एजे स्टाइल्स इस वक्त WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और ट्वीच पर लगातार दस्तक देते रहते हैं। इस दौरान एजे स्टाइल्स ने कुछ फैंस के सवालों का जवाब दिया। अपने आखिरी ट्वीच शो में स्टाइल्स से फैंस ने पूछा कि वो किसके खिलाफ लड़ने की ख्वाहिश रखते हैं। स्टाइल्स ने बताया कि अगर मौका मिलता तो एडी गुरोरे के खिलाफ लड़ना पसंद करते। बता दें कि एडी गुरेरो और क्रिस बैन्वा दोनों की दुनिया को अलविदा बोल चुके हैं।ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिएएडी गुरेरो के साथ रेसलिंग करके मजा आता। हम दोनों काफी अच्छा काम रिंग में कर सकते थे। मुझे लगता है कि मैं अपने करियर के उस स्टेज पर हूं जहां मैं बहुत कुछ उनके जैसा कर सकता हूं। मैं क्रिस बैन्वा और एडी गुरेरो की बात कर रहा हूं जो अच्छा काम करते थे। वो लोग WCW न्यू जापान में काम कर चुके हैं फिर WWE का हिस्सा बने। उसके पास टॉप टैलेंट बनने का हुनर था।एडी गुरेरो WWE में उन फेमस सुपरस्टार्स में से एक थे जिन्होंने कई रेसलर्स को प्ररित किया। इस लिस्ट में साशा बैंक्स भी हैं जो एडी गुरोरे की स्किल्स को पसंद करती थी और उन्हीं के कारण रेसलर बनीं।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीThat time Eddie Guerrero leaped off a Steel Cage to Frog Splash JBL! The wrestling world dearly misses Eddie Guerrero! Rest In Peace Latino Heat!💪🇲🇽#eddieguerrero #latinoheat #frogsplash #mexicanamerican #liecheatsteal #vivalaraza #legend #steelcage #wwe #smackdown #jawdropper pic.twitter.com/yrVkGZv5eG— FlashbackWrestling (@FBWPodcast) August 19, 2020WWE के बड़े रेसलर्स हैं एजे स्टाइल्सएजे स्टाइल्स ने लंबे समय बाद WWE में दस्तक दी। साल 2016 में रॉयल रंबल में डेब्यू कर पूरे रेसलिंग वर्ल्ड को चौंका दिया था। हालांकि ऐसा बताया जाता है कि रॉयल रंबल के डेब्यू के बाद एजे स्टाइल्स को जहां सभी फैंस पसंद कर रहे थे लेकिन विंस मैकमैहन को कुछ कमी लग रही थी।ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंतCheck out Abyss vs. AJ Styles from Lockdown 2005!Start your free 30 day @IMPACTPlusApp trial NOW and watch all your favorite classic IMPACT matches at https://t.co/gH2LLUxZ85. pic.twitter.com/fl5XcNMDyR— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) August 15, 2020मुझे रॉयल रंबल 2016 में शानदार रिएक्शन मिला था। वो काफी अच्छा अनभुव था लेकिन विंस को यकीन नहीं हो रहा था। उनको लगा था कि ये महज एक तुक्का है, विंस ने मेरे पास आके कहा था कि मैंने ऐसा नहीं सोचा था। मैं उसके अगले दिन रॉ में नहीं जाने वाला था लेकिन मैंने किसी तरह उनको मनाया।WWE के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स का अब मैच स्मैकडाउन में जैफ हार्डी के खिलाफ होने वाला है। एजे स्टाइल्स के लिए काफी अफहावें सामने आ रही थी कि वो WWE से रिश्ता तोड़ इम्पैक्ट रेसलिंग में जा सकते हैं लेकिन स्टाइल्स ने इस सभी बातों को गलत बताया।