फेमस WWE सुपरस्टार के पास हुई पैसों की काफी कमी, साथी रेसलर को बेची अपनी महंगी घड़ी

WWE सुपरस्टार ने अपने दोस्तों को घड़ी बेचने का प्रयास किया
WWE सुपरस्टार ने अपने दोस्तों को घड़ी बेचने का प्रयास किया

WWE के पूर्व किंग, किंग कॉर्बिन (King Corbin) के लिए अपना ताज हारने के बाद से ही चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। वो अपना किंग वाला ताज शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के हाथों हार गए थे और तब से वो खुद के लिए एक जगह तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं। इसका एक उदहारण हमें इस हफ्ते देखने को मिला।

ये भी पढ़ें: "मैं द अंडरटेकर को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने वाला था"

किंग कॉर्बिन 2019 में King of the Ring बने थे और उसके बाद से ही वो इस किरदार को कर रहे थे। हील के तौर पर उनका काम काफी पसंद किया जा रहा था और वो काफी अच्छे एक्शन को करने के लिए जाने जाते थे लेकिन 2021 में मई आते आते चीजें बदल गईं और अब स्थिति बुरी हो चली है।

WWE सुपरस्टार ने अपने दोस्तों को घड़ी बेचने का प्रयास किया

दरअसल SmackDown में किंग कॉर्बिन और इंटरकांटिनेंटल चैंपियन अपोलो क्रूज एक मैच में बिग ई और शिंस्के नाकामुरा से लड़ रहे थे। इस मैच के दौरान कुछ लोग उनकी कार को ले जाने लगे जिसकी वजह से कॉर्बिन का ध्यान भटका और वो मैच को हार गए। शो में कुछ समय बाद ये जानकारी मिली कि कॉर्बिन अपनी कार की पेमेंट नहीं कर पाए थे जिसकी वजह से कार वापस ले ली गई थी।

ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

कॉर्बिन ने अपनी घड़ी को डॉल्फ जिगलर को बेचने का प्रयास किया लेकिन उसकी असली कीमत 40,000 डॉलर्स की जगह वो महज 35,000 डॉलर्स मांग रहे थे और डॉल्फ ने उन्हें कैश में 10,000 डॉलर्स देने की पेशकश की। कॉर्बिन ने बताया कि कार उनकी पत्नी की थी और वो उसे वापस लाना चाहते हैं।

ये एक तरह से कॉर्बिन के किरदार का अपमान ही है क्योंकि एक अच्छे किरदार के बाद अब वो ऐसे मजाकिया किरदार का हिस्सा बन गए हैं। क्रिएटिव तौर पर उनके लिए चीजें सही नहीं लग रही हैं और ये देखना होगा कि क्या कंपनी उन्हें किसी अच्छे किरदार और कहानी में पेश करेगी या फिर चीजें बिगड़ती ही रहेंगी।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications