3 WWE सुपरस्टार्स ने दी ब्रॉक लैसनर को धमकी, एक तो करीबी दोस्त है

Ankit
WWE
WWE

WWE में बॉबी लैश्ले, MVP और शेल्टन बैंजामिन ये तीन वो सुपरस्टार्स है जिनको अब द हर्ट बिजनेस के रुप में बुलाया जाता है। इस वक्त इन तीनों की तकड़ी खतरनाक दिख रही है और सभी पर भारी पड़ रही है। इसी के साथ बॉबी लैश्ले ने एक बार फिर शैल्टन बैंजामिन के करीबी दोस्त ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर दिया है।

Ad

WWE में MVP, लैश्ले और शैल्टन बैंजामिन

WWE मनी इन द बैंक में MVP का मैच आर ट्रुथ से होने वाला था लेकिन किसी कारण से मैच को बदला गया और बॉबी लैश्ले को ट्रुथ के खिलाफ मैच मिला और लैश्ले ने आसानी से मुकाबले को जीता लिया।

ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन की हार के 3 बड़े कारण

इसके बाद बॉबी लैश्ले और MVP साथ आने लगे। बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ के लिए बैकलैश में मौका दिया है जिसमें MVP उनके साथ थे। हालांकि चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की जीत हुई। इस कहानी में लाना की स्टोरीलाइन भी जोड़ी गई जिसको इस हार का गुनहगार बताया गया। इसके बाद MVP ने अपोलो क्रूज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। कुछ दिनों बाद शैल्टन बैंजामिन ने MVP का हाथ थामा और तीनों ने अपनी टीम को हर्ट बिजनेस नाम दिया।

ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम, 23 अगस्त 2020: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

हर्ट बिजनेस में रहते हुए शैल्टन बैंजामिन ने 24/7 चैंपियनशिप को अपने नाम किया। 14 साल में पहले पहली बार रॉ में बैंजामिन से किसी टाइटल को जीता था।अब शैल्टन बैंजामिन तीन बार 24/7 चैंपियनशिप को जीत चुके हैं।

बॉबी लैश्ले ने दिया ब्रॉक लैसनर को संदेश

बॉबी लैश्ले और शैल्टन बैंजामिन WWE द बंप शो का हिस्सा था। दोनों इस दौरान MVP के अपोलो क्रूज के खिलाफ मुकाबले को लेकर बातें कहीं। इस दौरान बॉबी लैश्ले ने साफ किया कि द हर्ट बिजनेस ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करता है।

हमने सभी को धमकी दी है सबसे पहले इसका शिकार अपोलो क्रूज थे। हम एक ट्रिपल टैग टीम डिवीजन है, हम सभी को बोल रहे हैं इसमें ब्रॉक लैसनर भी शामिल है।

इसके तुरंत बाद बॉबी लैश्ले ने अपन टीम के पार्टनर शैल्टन बैंजामिन से पूछा कि वो इस बारे में क्या कहेंगे क्योंकि इसमें उनके दोस्त ब्रॉक लैसनर भी शामिल है.

सभी को मतबल...सभी को.. हमारे निशाने पर सब हैं

क्या इस धमकी का जवाब देने के लिए WWE में कमबैक करेंगे लैसनर या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा। हालांकि समरस्लैम पीपीवी शानदार गया और इसमें रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार की वापसी हो गई है.

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications