"अगर AEW में ब्रॉक लैसनर आते हैं तो मैं उनका स्वागत करुंगा"

Ankit
WWE
WWE

ब्रॉक लैसनर इस वक्त एक फ्री एजेंट हैं और WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। रेसलमेनिया 36 के बाद से कंपनी और लैसनर से नई डील साइन नही की है। बताया ये भी जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर अब किसी दूसरी कंपनी का हाथ थाम सकते हैं

ये भी पढ़ें: WWE में ब्रॉक लैसनर की तरह काम करेंगे यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

अब The WrestlingINC. Daily को AEW के TNT चैंपियन ब्रॉडी ली ने इंटरव्यू किया और बयाया कि AEW कोशिश कर रही है कि वो ब्रॉक लैसनर को अपने साथ जोड़ ले। ब्रॉडी ली (जो WWE में ल्यूक हार्पर थे) उन्होंने माना की ब्रॉक लैसनर एक रेसलिंग बिजनेस का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कहा कि हर एक फ्री एजेंट को किसी ना किसी कंपनी की जरुरत होती है। अगर AEW ब्रॉक लैसनर को साइन कर लेता है को कंपनी के लिए काफी अच्छी चीज़ होगी। लेकिन शायद ब्रॉक लैसनर यहां फिट नहीं बैठ पाएंगे।

ये भी पढ़ें: WWE के बाहर ब्रॉक लैसनर के 5 धमाकेदार विरोधी

ब्रॉडी ली ने कुछ किस्सों को याद किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ रिंग शेर किया है साथ ही अगर उन्हें अगर फिर रिंग में उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा तो अच्छा होगा।

मेरा मतलब कि ब्रॉक लैसनर जैसा बड़ा नाम इस वक्त फ्री एजेंट है। इस बिजनेस में रहने के लिए आपको हर चीज़ देखनी पढ़ती है। मुझे नहीं पता कि क्या ब्रॉक लैसनर के लिए AEW सही होगा या नहीं क्योंकि मैं मैनेंजमेंट नहीं हूं। मैंने दो बार उनके साथ रिंग को शेयर किया है। अगर वो यहां आना चाहते हैं और चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करुंगा।

WWE के पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनर जैसे कई रेसरल AEW में शामिल है

ब्रॉडी ली ने बताया कि AEW में वैसे ब्रॉक लैसनर जैसे दानव शामिल हैं लेकिन अगर लैसनर यहां आते हैं तो अच्छी टक्कर देखने को मिलती है। ब्रॉडी ली ने एक बार फिर साफ किया कि वो लैसनर से नहीं डरते हैं।

मेरे ख्याल से यहां पर काफी सारे दानव पहले से मौजूद हैं। लेकिन वो अगर आते हैं तो अच्छा होगा। मैंने लैसनर ने डरता नहीं हूं क्योंकि अगर आप यहां आना चाहते हैं तो पहले ये तैयार रहे। मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं किसी से नहीं डरता हूं।

खैर, रेसलमेनिया 36 के बाद से ब्रॉक लैसनर को कंपनी में नहीं देखा गया है,अब देखना होगा कि क्या WWE में फिर से लैसनर की वापसी होती है या फिर AEW में जाते हैं।

Quick Links