WWE का हाल ही में पीपीवी समरस्लैम पूरा हुआ है जिसमें कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स रोमन रेंस ने वापसी की है। रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 36 के वक्त रिंग से ब्रेक लिया और करीब चार महीनों बाद रेंस ने वापसी कर सभी को चौंका दिया। रोमन रेंस ने वापसी करके हुए नए यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट द फीन्ड पर अटैक किया और पूर्व चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन की भी धुनाई कर दी।
ये भी पढ़े:WWE Payback इतिहास में हुए 3 सबसे बेकार मैच जिन्हें फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे
रोमन रेंस इस बार कुछ अलग किरदार में दिख रहे हैं। साफ हो गया है कि रोमन रेंस के लिए बड़े प्लान बन गए हैं जबकि पेवैक पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस, ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है जो एक नो होल्ड बार्ड मैच हैं। अब पूर्व चैंपियन और हॉल ऑफ फेमर जेबीएल ने रोमन रेंस को लेकर कुछ बातें बोली है।
WWE में रोमन रेंस की क्या अहमियत है?
WWE हॉल ऑफ फेमर जेबीएल हाल ही में द बंप पर बातें कर रहे थे इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे कंपनी में रोमन अब पूर तरह से घुल गए हैं.
ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो बेली को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं
जेबीएल ने रोमन रेंस के लिए दिग्गज अंडरटेकर के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री में डेडमैन के करियर को बताया गया और दिखाया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में टेकर को हॉल ऑफ फेमर जरुर मिलेगा।
आप को इसमें घुलना पड़ता है अगर आप इसमें नहीं घुसते हैं तो आपके लिए कुछ नहीं होता है। हमने अंडरटेकर की लास्ट राइड डॉक्यूमेंट्री देखी जो काफी जबरदस्त थी। हम सभी को पता है कि वो कितने महान है उन्होंने कितना योगदान इस कंपनी में दिया है। वो हमेशा से कंपनी में घुल मिलकर रहे हैं। आप अपने करियर के शुरुआत में ऐसा नहीं कर सकते हैं लेकिन अब रोमन रेंस बिल्कुल वैसा ही कर रहे हैं और आने वाला मैच काफी अच्छा होने वाला है.
अंडरटेकर ने अब WWE को अलविदा बोल दिया है उन्होंने रेसलमेनिया 36 में एजे स्टाइल्स को बोनयार्ड मैच में हराकर ग्रैंड स्टेज पर अपनी 25वीं जीत दर्ज की थी। टेकर को सिर्फ रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस ही हरा पाए है। खैर रोमन रेंस की वापसी हो चुकी है और कुछ बाद उनका मैच पेबैक में होने वाला है। अब देखना होगा कि क्या रोमन रेंस चैंपियन बनकर सामने आते हैं या नहीं।
ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने ज्यादा पैसे देने से मना कर दिया