WWE से निकाले गए दिग्गज सुपरस्टार ने की बड़े इवेंट में चौंकाने वाली वापसी, मौजूदा चैंपियन पर किया जबरदस्त अटैक

WWE से निकाले गए दिग्गज सुपरस्टार ने की बड़े इवेंट में चौंकाने वाली वापसी, मौजूदा चैंपियन पर किया जबरदस्त अटैक
WWE से निकाले गए दिग्गज सुपरस्टार ने की बड़े इवेंट में चौंकाने वाली वापसी, मौजूदा चैंपियन पर किया जबरदस्त अटैक

WWE के द्वारा हाल में रिलीज की गईं रेसलर मिकी जेम्स (Mickie James) ने इम्पैक्ट रेसलिंग (IMPACT Wrestling) के स्लैमीवर्सरी (Slammiversary) शो के IMPACT Wrestling नॉकआउट्स चैंपियनशिप मैच में डेयोना पेर्राज़ो की जीत के बाद एंट्री करते हुए उन्हें एनडब्लूए (NWA) के पीपीवी एम्पॉवर (Empower) में आने का न्योता दिया।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

इसके जवाब में IMPACT Wrestling नॉकआउट्स चैंपियन डेयोना पेर्राज़ो ने मिकी जेम्स का मखौल बनाया और उसकी वजह से उन्हें मिक किक का सामना करना पड़ा। ये अलग बात है कि इस अटैक के बाद डेयोना पेर्राज़ो के NWA के Empower शो में नजर आने की संभावना बढ़ गई है।

WWE से निकाले गए दिग्गज सुपरस्टार ने की बड़े इवेंट में चौंकाने वाली वापसी, मौजूदा चैंपियन पर किया जबरदस्त अटैक

IMPACT Wrestling ने एक बेहद अच्छा शो प्रस्तुत किया जिसमें मिकी जेम्स की एंट्री से पहले चेल्सी ग्रीन भी नजर आईं थीं। इन्हें भी WWE ने हाल में रिलीज किया था और मिकी जेम्स ने ये बताया था कि वो चेल्सी के साथ एक कहानी का हिस्सा होना चाहती थीं लेकिन कंपनी ने उनके आइडिया को नकार दिया।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस समेत WWE के फेमस सुपरस्टार्स ने जब शानदार तरीके से बोले थे बॉलीवुड के शानदार डायलॉग्स, आप भी सुनकर रह जाएंगे हैरान

डेयोना पेर्राज़ो भी पहले WWE का हिस्सा थीं लेकिन फिर उन्होंने IMPACT Wrestling के साथ साइन किया और वो इस समय IMPACT Wrestling नॉकआउट्स चैंपियन हैं। डेयोना पेर्राज़ो जब रिंग में थीं उसी समय थंडर रोजा ने एंट्री करके चैंपियन को चैलेंज किया जिसकी वजह से फैंस को एक अच्छा मैच देखने को मिला।

मिकी जेम्स का आना और डेयोना पेर्राज़ो पर अटैक करना Empower शो को प्रोमोट करने का एक अच्छा तरीका है। चूँकि खुद मिकी भी इस शो में एक्शन कर रही होंगी तो ऐसे में डेयोना पेर्राज़ो का आना और मिकी पर अटैक करना इस कहानी को आगे ले जाएगा। Empower शो 28 अगस्त को होने वाला है। इस शो में हो रहे इंविटेशनल कप को जीतने वाली महिला रेसलर NWA विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कमील को NWA 73 में चैलेंज कर सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications