WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराने के बाद ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) का कॉन्फिडेंस लेवल काफी बढ़ चुका है। रेसलिंग में ये ज़ेवियर की सबसे बड़ी जीत है लेकिन इस जीत के बाद उन्होंने कंपनी से एक बड़ी मांग कर दी है। इस मांग के कारण वो इस समय सुर्ख़ियों का हिस्सा हैं।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो Money in the Bank से पहले Raw में WWE को जरूर करनी चाहिए थीउनके पार्टनर कोफी किंग्स्टन इस हफ्ते होने वाले Money In The Bank में WWE चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे और ज़ेवियर ये उम्मीद कर रहे हैं कि उनके टैग टीम पार्टनर भी उनकी ही तरह चैंपियन के खिलाफ जीत दर्ज करके अगले WWE चैंपियन बन जाएंगे और शो के दौरान एक बड़ा पल बनाएँगे।Raw में बॉबी लैश्ले को करारी शिकस्त देने वाले सुपरस्टार ने WWE से की एक बड़ी अपीलLast night I beat the @wwe champion. Normally normally that means I’m owed a championship match. I’d like to exchange that for a one night King of The Ring tournament at the companies earliest convince. And I’d like Riddle on the opposite end of the bracket. I owe him one... pic.twitter.com/2Y7S4VxQa4— Austin #Creed4KOTR - Future King of The Ring (@AustinCreedWins) July 13, 2021ज़ेवियर वुड्स ने ट्वीट करके कहा कि चूँकि उन्होंने चैंपियन को हराया है तो अमूमन उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिलना चाहिए लेकिन मौजूदा समय में King of the Ring की सुगबुगाहट के कारण ज़ेवियर ने उस इवेंट में अपनी जगह पक्की करने का अनुरोध किया है और साथ ही वो अपने विरोधी के तौर पर मैट रिडल को देखना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेआपको याद होगा कि रिडल ने अपने टैग टीम पार्टनर के कारण ज़ेवियर वुड्स पर अटैक किया था और ऐसा लगता है जैसे वुड्स इस अटैक को भूले नहीं हैं। ज़ेवियर को भी मालूम है कि वो इस समय एक्शन और एंटरटेनमेंट के एक अलग स्तर पर हैं। वो इस मौके का लाभ उठाना चाहते हैं।ज़ेवियर वुड्स इस कीर्तिमान को प्राप्त कर सकते हैं और हम सब जानते हैं कि इस इवेंट ने हमें कई बड़े स्टार दिए हैं। इनमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट जैसे नाम शामिल हैं। ऐसे में क्या कंपनी उनके अनुरोध को सुनेगी और क्या हमें कुछ और धमाल देखने को मिलेगा या नहीं, ये देखना होगा।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएThe #WWEChampionship is on the line at #MITB as former #WWEChampion @TrueKofi challenges the ALL MIGHTY @fightbobby!https://t.co/rIWbbwrcAF— WWE (@WWE) June 22, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!