WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने हाल ही में जूम कॉल में हिस्सा लिया जो मेनिया क्लब द्वारा आयोजित की गई थी। इस दौरान WWE के इस वक्त के सबसे बड़े सुपरस्टार ने काफी सारे फैंस के सवालों का जवाब दिया साथ ही उन्होंने अपने करियर के साथ हाल ही में हील टर्न होने पर बात की।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के हील टर्न को लेकर उनके 'भाई' डीन एंब्रोज का बहुत बड़ा बयान सामने आया
इस दौरान एक फैन ने रोमन रेंस से पूछा कि वो शील्ड और समोआ वंश के साथ जाना चाहेंगे। रोमन रेंस ने इसके बाद कहा कि जॉन मोक्सली अब WWE को छोड़ चुके हैं और उन्हें नहीं लगता कि वो वापसी करेंगे और शील्ड कभी बनने वाली है।
मुझे लगता है कि एम्ब्रोज यानी मोक्सली ने सब बर्बाद कर दिया है। कंपनी को छोड़ उन्होंने काफी कुछ बेकार किया। मुझे नहीं लगता कि शील्ड को फिर से कभी देखा जाएगा। ये इसलिए नहीं कि मोक्सली AEW में चले गए हैं बल्कि हम लोग काफी ईमानदार है। हमने कुछ वक्त पहले एक साथ काम किया था लेकिन अब जो होना था वो हो गया है।
WWE में साल 2012 में शील्ड ने किया था डेब्यू
साल 2012 में शील्ड में शील्ड में डेब्यू किया था। जिसके बाद से लगभग दो सालों तक शील्ड ने WWE पर राज किया। साल 2014 के दौरान सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज से अलग किया गया और शील्ड को तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: WWE रोस्टर में तबाही मचाने वाले रेट्रीब्यूशन ग्रुप के 4 सदस्यों की पहचान हुई
तीनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स में मौका दिया गया लेकिन सबसे ज्यादा नाम रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने WWE में कमाया। हालांकि शील्ड के तीनों सुपरस्टार्स को WWE में चैंपियन बनने का मौका मिला। सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक के साथ चैंपियनशिप और यूनिवर्सल टाइटल को जीता। रोमन रेंस रॉयल रंबल के विजेता रह चुके हैं जबकि WWE चैंपियन के साथ अभी यूनिवर्सल चैंपियन हैं।
ये भी पढ़ें: रे मिस्टीरियो की बेटी को लेकर सैथ रॉलिंस ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे
डीन एम्ब्रोज ने भी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है लेकिन पिछले साल अपने किरदार से तंग आने के बाद उन्होंने WWE को छोड़ दिया और दुश्मन कंपनी AEW के साथ अपनी नई पारी का आगाज किया।
ये भी पढ़ें:सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच में अपना MITB ब्रीफकेस कैशइन करने का कारण बताया
काफी समय से ये चर्चा थी कि क्या डीन वापसी करेंगे और क्या फिर से शील्ड बनेगी लेकिन अब रोमन रेंस ने साफ इन बातों को नकार दिया है।