"वो मेरी जनरेशन के Shawn Michaels हैं"- WWE दिग्गज John Cena ने चोटिल Superstar की Hall of Famer से की तुलना, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन की तारीफ की
WWE दिग्गज जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन की तारीफ की

Randy Orton & John Cena: WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऑर्टन को रेसलिंग जगत में आए काफी साल हो गए हैं। इतने सालों में उन्होंने हमेशा WWE में फुल-टाइमर के रूप में काम किया है। ऑर्टन अभी चोट के कारण एक्शन से दूर हैं लेकिन वो लगातार चर्चा का विषय रहे हैं। अब जॉन सीना (John Cena) ने उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है।

Ad

WWE के यूट्यूब चैनल पर जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन की तारीफ की। उन्होंने अपने WWE करियर के सबसे बड़े दुश्मनों में से ऑर्टन की तुलना शॉन माइकल्स से की। सीना ने कहा,

"रैंडी ऑर्टन मेरी जनरेशन के शॉन माइकल्स हैं। उन्हें छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर समझ है और उन्हें पता है कि यह चीज़ कितनी जरुरी है। रैंडी ऑर्टन की टाइमिंग हर किसी से बेहतर है। वो हमेशा समय पर आते हैं और कभी लेट नहीं होते। एक परफॉर्मर के तौर पर वो अपनी भावनाएं दिखाते हैं और वो शानदार हैं। वो मुश्किल चीज़ों को हमेशा ही आसान दिखाते हैं।"

आप नीचे जॉन सीना की पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

John Cena के पूर्व दुश्मन Randy Orton संभावित तौर पर WWE Survivor Series 2023 में वापसी कर सकते हैं

WrestleVotes ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि WWE द्वारा रैंडी ऑर्टन की वापसी का प्लान बनाया जा रहा है। पूर्व WWE चैंपियन की Survivor Series 2023 या इस इवेंट के करीब किसी शो में वापसी हो सकती है। उन्होंने कहा,

"रैंडी ऑर्टन की वापसी से जुड़ी अफवाहों के बीच एक सोर्स ने बताया है कि नई मर्चेंडाइज और ब्रांडिंग अप्रूव की जा चुकी है। WWE इस वापसी पर काफी सारा सोशल मीडिया प्रमोशन और डीजिटल मटेरियल भी दिखाने वाली है। यह चीज़ (रैंडी ऑर्टन की वापसी) होने वाली है। संभावित तौर पर Survivor Series या उस वीकेंड में वो वापस आ सकते हैं।"

रैंडी ऑर्टन मई 2022 से चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। वो और मैट रिडल SmackDown में हुए एक मैच के दौरान द उसोज़ से मैच के दौरान अपने Raw टैग टीम टाइटल्स गंवा बैठे थे। इसी के साथ द उसोज़ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे। ऑर्टन की चोट काफी गहरी थी और इसी वजह से वो इतने समय तक एक्शन से दूर रहे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications