कोविड -19 के कारण WWE कई सारे पीपीवी परफॉर्मेंस सेंटर में हुए हैं लेकिन अब उन्हें एंवे सेंटर फ्लोरिडा में शिफ्ट किया है इससे पहले यहां समरस्लैम और पेबैक पीपीवी हो चुके है। अब क्लैश ऑफ चैंपियंस का बिगुल बज गया है, थंडरडोम में ये पीपीवी होने वाला है और सबसे बड़ा मैच भाई Vs भाई होगा।
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस को कब और कहां देखें
WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 27 सितंबर (भारत में 28 सितंबर) को होने वाला है। WWE के भारतीय फैंस इस पीपीवी को सुबह 4:30 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर इसको 4:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने बताया क्यों WWE में वापसी के बाद वो पॉल हेमन के साथ आए?
इस पीपीवी को पहले नाइट्स ऑफ चैंपियंस कहा जाता था लेकिन साल 2015 के बाद से इसको बदल दिया गया। साल 2016 में पहली बार क्लैश ऑफ चैंपियंन पीपीवी हुआ जिसके मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस मैच हुआ था। तब केविन ओवेंस यूनिवर्सल चैंपियन थे और सैथ रॉलिंस ने उन्हें चैलेंज किया था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगा
दूसरी बार साल 2017 के क्लैश ऑफ चैंपियंस में एजे स्टाइल्स और जिंदर महल का मैच हुआ था। जिसके बाद साल 2018 में इस पीपीवी को रोक दिया गया था। साल 2019 में एक बार फिर से फैंस के लिए इस पीपीवी का आगाज हुआ और मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। हालांकि साल 2020 का ये पीपीवी काफी अलग होने वाला है क्योंकि इसमें कई धमाकेदार मैच बुक है।
WWE Clash of Champions का मैच कार्ड
-ड्रू मैकइंटायर Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप के लिए एबुलेंस मैच)
-रोमन रेंस Vs जे उसो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
-बेली Vs निकी क्रॉस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच )
-नाया जैक्स और शायना बैजलर Vs रुबी रायट और लिव मॉर्गन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा Vs लूचा हाउस पार्टी (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)
-द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे और एंजल गार्जा (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)
-बॉबी लैश्ले vs अपोलो क्रूज (WWE यूएस चैंपियनशिप)
-जैफ हार्डी vs सैमी जेन vs एजे स्टाइल्स (आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच)
-असुका vs जेलिना वेगा (Raw विमेंस चैंपियनशिप)
Published 25 Sep 2020, 12:15 IST