WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल में फोर्ब्स के साथ एक बातचीत में कहा कि वो जिस तरह से फैंस के साथ कनेक्ट कर लेते हैं वैसा किसी और के लिए कर पाना मुश्किल है। यूनिवर्सल चैंपियन एक बातचीत के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इनका मुकाबला कुछ ही दिनों में होने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेरोमन रेंस ने NXT से अपने सफर को शुरू किया और वो मेन रोस्टर में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के साथ एक टीम के तौर पर नजर आए। द शील्ड ने एक समय पर रेसलिंग जगत पर राज किया लेकिन वक्त के साथ ये एक सिंगल्स सुपरस्टार बन गए और उन्हें काफी पुश दिया जाने लगा जो फैंस को पसंद नहीं आया।रोमन रेंस ने कहा कि WWE में उनके जैसा काम और कोई नहीं कर सकता"Keep your head up, and let's get back to work!"#SmackDown @WWEUsos @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/yOQbLt1xgs— WWE (@WWE) July 10, 2021इसकी वजह से रोमन रेंस को पुश मिलने के बावजूद फैंस का समर्थन नहीं मिल रहा था। वो रिंग में अपने काम के बावजूद फैंस को इम्प्रेस कर पाने में असफल थे। रोमन रेंस ने पेंडेमिक के दौर में अपने किरदार में एक बदलाव किया और इस बदलाव के कारण उन्हें फैंस का समर्थन मिलने लगा।ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?रोमन रेंस एक हील बन गए और ये वो मांग है जो फैंस एक दौर से कर रहे थे। रोमन रेंस ने इसके बाद SmackDown में अपने काम से सबको प्रभावित करना शुरू किया। वो ट्राइबल चीफ बनना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने अपने परिवार के मेंबर जे उसो पर भी अटैक कर दिया। इसके बाद इनके किरदार को और पसंद किया जाने लगा।रोमन रेंस ने WrestleMania 37 में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन और ऐज के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इन्होंने डेनियल ब्रायन को शो से दूर कर दिया और आनेवाले समय में ये Money In The Bank में अपने टाइटल को ऐज के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कॉनर मेक्ग्रेगर की तरह ही टखने की चोट का सामना किया हैMan of my word. Every time. Now it’s time to knowledge and celebrate ME. #Smackdown https://t.co/SpsSGqTgKZ— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 25, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!